UP assembly election: औवैसी और राजभर की मुलाकातः योगी के मंत्री मोहसिन ने किया अटैक, बोले- ‘ममता, अखिलेश और केजरीवाल भी आ जाएंगे साथ’ – owaisi and om prakash rajbhar alliance before uttar pradesh assembly election yogi government minister mohsin raja attacks

हाइलाइट्स:

  • योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा का ओवैसी-राजभर पर हमला
  • IAMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे हैं उत्तर प्रदेश के लखनऊ
  • योगी के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की पार्टी एसबीएसपी से किया गठबंधन
  • ओवैसी ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी को गठबंधन में साथ लाने के लिए अरविंद केजरीवाल से करेंगे बात
  • मोहसिन रजा ने कहा कि दंगा कराने वाले लोग एक प्लैटफॉर्म पर आ रहे हैं

लखनऊ
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बिहार में मिली सफलता के बाद अब उत्तर प्रदेश पर नजरें टिका दी हैं। ओवैसी ने यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बुधवार को उन्होंने सुहेलदेव राष्ट्रीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की। दोनों दलों ने गठबंधन किया है। इधर ओवैसी के लखनऊ पहुंचने और गठबंधन करके यूपी में चुनाव लड़ने के ऐलान पर बीजेपी ने पलटवार किया है।

योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि यह गठबंधन भारतीय एकता पर विश्वास नहीं करता है। ये लोग सिर्फ इत्तेहादुल मुस्लिम पर ही विश्वास रखते हैं। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि जो दंगा कराने वाले लोग हैं वह चाहते हैं कि सब एक प्लैटफॉर्म पर साथ आ जाएं। बीजेपी सबका साथ सबका विकास चाहत है। उसी तर्ज पर काम करती है।

‘कोई फर्क नहीं पड़ेगा’
मोहसिन रजा ने कहा कि देश की 130 करोड़ जनता पीएम मोदी पर विश्वास रखती है और यूपी की 24 करोड़ जनता को योगी के नेतृत्व पर विश्वास है। हमें इनके आने से कोई चिंता नहीं है। हमें कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन यह साफ है कि देश को तोड़ने वाले लोग, तृष्टिकरण की राजनीति करने वाले एक साथ जा रहे हैं। औवैसी के साथ जा रहे हैं।

यूपी के सियासी दंगल में ओवैसी की एंट्री, छोटे दलों से मिलेंगे दिल! राजभर से मुलाकात कर किया गठबंधन का फैसला

‘ममता… अखिलेश और केजरीवाल भी आ जाएंगे साथ’
मंत्री ने कहा कि औवैसी की तो पार्टी का नाम ही इत्तेहादुल के नाम पर है। धर्म की बात करने वालों के साथ केजरीवाल भी जाएंगे, ओम प्रकाश राजभर, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी सब साथ हैं। हम जानते हैं देश तोड़ने वाले एक साथ आ जाएंगे।

डींगे मारते हैं…मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने वाले अरविंद केजरीवाल… योगी सरकार का आप के यूपी से चुनाव लड़ने पर

लखनऊ में हुई ओवैसी और ओपी राजभर की मुलाकात
आपको बता दें कि लखनऊ में कानपुर रोड पर स्थित एक होटल में ओवैसी और राजभर के बीच मुलाकात हुई। राजभर के साथ मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए। यूपी चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के बारे में सवाल पर ओवैसी ने कहा, ‘अभी हम दोनों आपके सामने बैठे हुए हैं। हम राजभर जी की लीडरशिप में साथ खड़े हैं और काम करेंगे।’ उन्होंने कहा कि अब वे लोग आम आदमी पार्टी से भी गठबंधन को लेकर बात करेंगे।

दिल्ली संभालें, यहां मिलेगा करारा जवाब….अरविंद केजरीवाल के यूपी में चुनाव लड़ने पर विपक्षी दलों का पलटवार

कांग्रेस ने बताया टीम ‘बी’
इधर ओपी राजभर और औवैसी की मुलाकात पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू का बयान भी सामे आया है। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात से कांग्रेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। छोटे दल यूपी में खेल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। ये छोटे दल बीजेपी की ‘B’ टीम हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *