Us War Ships Passing Through The South China Sea China Says Wants To Stir Tension No | दक्षिण चीन सागर से गुजरे अमेरिकी युद्ध पोत, तो चीन ने कहा तनाव भड़काना चाहता है अमेरिका

दक्षिण चीन सागर से गुजरे अमेरिकी युद्ध पोत, तो चीन ने कहा तनाव भड़काना चाहता है अमेरिका



आर्थिक मामलों को लेकर चीन और अमेरिका के बीच शुरू होने वाली तनातनी अब और तल्ख होती जा रही है. चीन ने आरोप लगाया है कि अमेरिका ने सोमवार को विवादित दक्षिण चीन सागर द्वीप के पास से मिसाइल विध्वंसक भेज कर ‘तनाव भड़काने’ की कोशिश की है.

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनइंग ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बीजिंग के दावे वाले स्पार्टली द्वीप के पास से सोमवार तड़के दो युद्ध पोत गुजरे थे. इसे अमेरिका ने ‘नौवहन अभियान की आजादी’ बताया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका का मकसद दक्षिण चीन सागर में तनाव भड़काना और शांति को कम करना है. चुनइंग ने अमेरिका से ‘भड़काउ कार्रवाई’ नहीं करने का अनुरोध किया.

यूएसएस स्प्रुआंस और यूएसएस प्रेबल ऐसे वक्त में द्वीप के नजदीक से होकर गुजरे हैं जब अमेरिका और चीन को इस हफ्ते अहम व्यापार वार्ता करनी है. इस बातचीत का मकसद दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार जंग को रोकना है.

चीन लगभग समूचे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है, जबकि ताइवान, फिलीपीन, ब्रुनेई, मलेशिया और वियतनाम भी इस पर दावा करते हैं. अमेरिका और उसके सहयोगी अक्सर दक्षिण चीन सागर द्वीपों के नजदीक से अपने विमान और युद्ध पोत भेजते हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *