बेबस दिखे यूक्रेन के राष्ट्रपति, बोले- सभी ने हमारा साथ छोड़ा, लेकिन मैं देश नहीं छोडूंगा

बेबस दिखे यूक्रेन के राष्ट्रपति, बोले- सभी ने हमारा साथ छोड़ा, लेकिन मैं देश नहीं छोडूंगा

Pmc

रूस के हमले के चलते यूक्रेन में तबाही मची हुई है. इस बीच शुक्रवार, 25 फरवरी की सुबह यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कुछ रूसी उपद्रवी राजधानी कीव में घुस चुके हैं, नागरिक कर्फ्यू नियमों का पालन करें और अपने घरों में रहें. न्यूज़ एजेंसी एएफपी के मुताबिक जेलेंस्की ने यह भी बताया कि रूसी हमले में अबतक यूक्रेन के 137 लोगों की मौत हुई है, जबकि 316 लोगों के जख्मी होने की जानकारी मिली है.

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक इस दौरान बेहद भावुक नजर आ रहे वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा,

‘इस समय मैं राजधानी कीव में हूं और मेरा परिवार भी यूक्रेन में ही है. मैं रूस का नंबर एक टारगेट हूँ, मेरा परिवार दूसरे नंबर का टारगेट है. वे यूक्रेन के मुखिया यानी मुझे खत्म करके हमारे देश को राजनीतिक रूप से नष्ट करना चाहते हैं. लेकिन मैं और मेरा परिवार यूक्रेन नहीं छोड़ेंगे. मैंने कीव में रहने की कसम खाई है, क्योंकि मेरे सैनिक रूसी सेना से लड़ाई लड़ रहे हैं.’

पश्चिमी देशों पर भड़के यूक्रेनी राष्ट्रपति

गुरुवार, 24 फरवरी को देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ़ शब्दों में कह दिया था कि यूक्रेन को अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी और अमेरिकी सेना यूक्रेन नहीं जायेगी. इस पर यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अमेरिका का नाम लिए बिना कहा,

‘रूस के खिलाफ लड़ाई में सभी देशों ने अब हमें अकेले छोड़ दिया है…आज सुबह से हम अपने देश को अकेले बचा रहे हैं. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश दूर से देख रहे हैं. क्या कल रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों ने उसे रोका? हमें अपने आसमान और जमीन पर दिख रहा है कि ये (प्रतिबंध) काफी नहीं थे….लेकिन, हम हार नहीं मान रहे हैं, हम रूस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए अपनी सेना को एकजुट कर रहे हैं.’

‘राजधानी कीव को घेरने की प्लानिंग’

यूक्रेन के गृह मंत्री एंटोन गेराशचेंको (Anton Gerashchenko) ने एक बयान जारी कर बताया कि शुक्रवार, 25 फरवरी को रूस की योजना यूक्रेन की राजधानी कीव को घेरने की है. उन्होंने कहा,

‘शुक्रवार का दिन राजधानी कीव के लिए महत्वपूर्ण है…कीव में हालात आज सुबह से ही बिगड़े हुए हैं. यहां सुबह से ही धमाके सुनाई दे रहे हैं. ये धमाके क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से किए गए.’

वहीं, यूक्रेन की रक्षा मंत्री हन्ना मलयार (Hanna Malyar) का दावा है कि यूक्रेनी सेना ने भी रूस को काफी नुकसान पहुंचाया है. उनके मुताबिक रूस के 7 एयरक्राफ्ट, 6 हेलिकॉप्टर, 30 टैंक को नष्ट किया गया है. यूक्रेनी सेना के अधिकारियों के मुताबिक मारे गए रूसी एयरक्राफ्ट में दो Sukhoi Su-30 भी शामिल हैं. इसके अलावा इन अधिकारियों ने 50 रूसी सैनिकों के मारे जाने और 25 रूसी सैनिकों के सरेंडर करने का दावा भी किया है.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन ने रूसी सैनिकों से लड़ने के लिए अपने आम नागरिकों को भी हथियार दे दिए हैं. कीव की स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 10 हजार असॉल्ट राइफल आम लोगों को दी गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *