Varanasi Pm Narendra Modi Varanasi Visit Today Know Full Schedule | पीएम मोदी आज काशी को क्या-क्या देने वाले हैं, जानिए पूरी डिटेल

पीएम मोदी आज काशी को क्या-क्या देने वाले हैं, जानिए पूरी डिटेल



पीएम नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को काशी पहुंच रहे हैं. पीएम वहां 4 घंटे रुकेंगे और चार जगहों का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

क्या है कार्यक्रम?

पीएम मोदी सबसे पहले डीरेका में कंवर्जन लोको इंजन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद वह रविदास मंदिर में सीर गोवर्धन भी जाएंगे. प्रधानमंत्री दो साल बाद दूसरी बार माघी पूर्णिमा के दिन 642वें प्रकाशोत्सव में संत रविदास की जन्मभूमि बेगमपुरा आ रहे हैं. पीएम करीब आधे घंटे तक स्वर्ण पालकी का दर्शन करेंगे. इसके बाद वह बुलेटप्रूफ शीशे में रखी उस कठौती को भी देखेंगे जिसके पानी को रविदास ने गंगाजल मानकर ‘मन का मैल’ साफ करने का संदेश दिया था. इसके बाद पीएम लंगर भी खाएंगे.

विशाल जनसभा का आयोजन

संत रविदास के दर्शन के बाद पीएम रोहनिया के पास औढ़े गांव में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां राज्यपाल राम नाइक और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

पीएम डीरेका में 3167 करोड़ रुपए का कन्वर्जन लोको इंजन, होमीभाभा कैंसर संस्थान, BHU में कैंसर सेंटर, WTP सहित करीब 39 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा सीर गोवर्धन स्थित रविदास जन्मस्थली पर सुंदरीकरण का कार्य, प्रसाद योजना से वाराणसी का पर्यटन विकास और कज्जाकपुरा में आरओबी सहित करीब 214 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे.

क्या है शिड्यूल?

-प्रधानमंत्री 19 फरवरी को लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर वाराणसी आएंगे.

-दोपहर 3.30 बजे वाराणसी से होंगे रवाना.

-इस दौरान पीएम वाराणसी में चार जगहों पर जाएंगे.

-पीएम DLW में निर्मित इलेक्ट्रिक इंजन को हरी झंडी दिखाएंगे.

-इसके बाद वो संत रविदास मंदिर जाएंगे.

-संत रविदास मंदिर में संत के दर्शन कर लंगर भी ग्रहण करेंगे प्रधानमंत्री.

-पीएम महामना कैंसर अस्पताल का लोकार्पण करेंगे.

-औढे गांव में सभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री.

-साथ ही कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *