IND VS AUS: Australian media is praising Mohammed Siraj for his game spirit as he runs immediately toward Green | VIDEO: Mohammed Siraj की खेल भावना ने जीता सबका दिल, AUS मीडिया ने जमकर की तारीफ

सिडनी: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच में सबका दिल जीत लिया है. उनकी दरियादिली देखकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया उनकी खूब तारीफ कर रहा है. वही बीसीसीआई ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक तस्वीर साझा की है.

कनकशनका शिकार हुए थे ग्रीन

दरअसल दूसरे अभ्यास मैच में जसप्रीत बुमराह ने स्ट्रेट ड्राइव मारी और गेंद सीधा गेंदबाज कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के हाथ से टकरा कर उनके सिर पर लगी. नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े सिराज (Mohammed Siraj) तुरंत अपना बल्ला छोड़कर ग्रीन को देखने पहुंचे. ग्रीन को ‘कनकशन’ के कारण भारत और ऑस्ट्रेलियाई ए टीम के बीच गुलाबी गेंद के तीन दिवसीय अभ्यास मैच के बचे हुए हिस्से से बाहर कर दिया गया.

 

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने की सिराज की प्रशंसा

9न्यूज आस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया, ‘भारतीय क्रिकेटर सिराज युवा हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को सिर में चोट लगने के बाद उन्हें देखने पहुंचे इसलिए उनकी खेल भावना की काफी तारीफ हो रही है’.

एबीसी के माइकल डोयले ने ट्वीट किया, ‘सिराज का बल्ला छोड़कर ग्रीन के पास जाना मेरे लिए इस समर का सबसे शानदार पल है’.

ऑस्ट्रेलिया के एक पत्रकार अमांडा बेली ने ट्वीट किया, ‘यह खेल भावना के लिए कैसा है ? ग्रीन के चेहरे पर लगी, सिराज सीधे उन्हें देखने गए’.

 

बीसीसीआई ने दी प्रतिक्रिया

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भी एक फोटो साझा की है जिसमें ग्रीन सिर पर गेंद लगने के बाद अपने घुटने पर खड़े दिख रहे हैं और सिराज उनके साथ खड़े होकर देख रहे हैं.

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज मोहम्मद सिराज ने तुरंत जाकर कैमरन ग्रीन को देखा, जिनके सिर पर जसप्रीत बुमराह के स्ट्रेट ड्राइव से गेंद लग गयी थी’.

बता दें कि ग्रीन के सातवें ओवर में यह हादसा हुआ. उस समय बुमराह 40 रनों पर खेल रहे थे. ग्रीन को तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा और बाद में वह मैच से बाहर हो गए.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *