Pakistan Economy Will Be Affected By India Pulling Of Mfn Status Rs | MFN का दर्जा वापस लेने से पाक की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा वापस लेने के भारत के फैसले से पड़ोसी देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा जो पहले से ‘गहरे संकट’ में है.
पुलवामा पर आतंकवादी हमले के बाद भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान को दिया गया MFN का दर्जा वापस ले लिया.
ये भी पढ़ें: Pulwama Attack: काफिले में शामिल CRPF के जवान की जुबानी हमले का आंखों-देखा हाल
कुमार ने कहा, ‘पाकिस्तान को दिया गया MFN का दर्जा वापस लेने के निर्णय का उसकी अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा जो पहले से ‘गहरे संकट’ में है.’
कुमार ने आगे कहा कि भारत का बड़ा बाजार अब पाकिस्तान के निर्यात के लिए बंद होगा.
नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा, ‘कश्मीर में अत्यंत उकसावे वाली कार्रवाई के बाद भारत MFN का दर्जा वापस लेने के लिए बाध्य हुआ है.’
ये भी पढ़ें: वाराणसी तक पहुंचे पुलवामा हमले के जख्म, शहीद रमेश के गांव में पसरा सन्नाटा
शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक आत्मघाती हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.