Late night fire in ICU ward of Uday Shivanand Kovid Hospital, Rajkot Gujarat | राजकोट के उदय शिवानंद अस्पताल के ICU वार्ड में आग, 5 मरीजों की मौत

  • Hindi News
  • National
  • Late Night Fire In ICU Ward Of Uday Shivanand Kovid Hospital, Rajkot Gujarat

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

आगजनी की घटना आनंद बंगला चौक के पास उदय शिवानंद कोविड अस्पताल में हुई है। यहां 33 मरीज भर्ती थे।

गुजरात के राजकोट में गुरुवार देर रात एक कोविड अस्पताल में आग लग गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। घटना आनंद बंगला चौक के पास उदय शिवानंद कोविड अस्पताल में हुई है। इस निजी अस्पताल में कुल 33 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा था।

बचाव दल अस्पताल में राहत अभियान चला रहा है।

बचाव दल अस्पताल में राहत अभियान चला रहा है।

बचाए गए अन्य मरीजों को दूसरे अस्पताल में भेज दिया गया है। अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी आग का कारण मशीनरी में शॉट सर्किट को माना जा रहा है।

उदय शिवानंद कोविड अस्पताल को सितंबर में ही मंजूरी दी गई थी। अगस्त से अब तक यह चौथा मौका है, जब गुजरात के किसी अस्पताल में आग लगी है। मृतकों के नाम रामसिंह भाई, नितिनभाई बदानी, रसिकलाल अग्रवाल, संजय राठौर, केशुभाई अकबरी हैं।

6 अगस्त को अहमदाबाद के अस्पताल में हुई थी 8 मरीजों की मौत
इससे पहले अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके के श्रेया अस्पताल में 6 अगस्त को आग लगी थी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल थीं। आगजनी श्रेया अस्पताल की चौथी मंजिल पर हुई थी।

25 अगस्त को जामनगर के अस्पताल में लगी थी आग

जामनगर के जीजी अस्पताल में 25 अगस्त को शॉर्ट सर्किट की वजह से मेडिकल आईसीयू विभाग में आग लगी थी। यहां 9 मरीजों का इलाज चल रहा था। 4 दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई थी। मरीजों को खिड़की से बाहर निकाला गया था। सितंबर में वडोदरा के सयाजी अस्पताल के आईसीयू-2 वार्ड में आग लगी थी। उस समय बिजली के तारों के धुएं से कोरोना के मरीजों में दहशत फैल गई थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *