Drug Case Arjun Rampal Drug Connection Ncb Questioning – ड्रग्स केस: अर्जुन रामपाल से एनसीबी की पूछताछ खत्म, दोस्त बरटेल को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Fri, 13 Nov 2020 06:57 PM IST
ख़बर सुनें
Maharashtra: Actor Arjun Rampal leaves from Narcotics Control Bureau (NCB) office in Mumbai. https://t.co/fAFYmvaaoE pic.twitter.com/JXSQ4jdh68
— ANI (@ANI) November 13, 2020
इससे पहले उनकी लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से दो दिनों तक पूछताछ की गई थी। इसके बाद अदालत में अर्जुन रामपाल के दोस्त पॉल बरटेल को पेश किया गया, जहां से बार्टेल को 25 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के दोस्त पॉल बरटेल को भी गिरफ्तार कर लिया है। पॉल पकड़े गए ड्रग सप्लायर अजीसियालस डेमेट्रिएड्स (Agisialos Demetriades) का करीबी है।
Mumbai: Narcotics Control Bureau arrests Paul Bartel, a friend of actor Arjun Rampal, in a drug-related case
— ANI (@ANI) November 13, 2020
इससे पहले एनसीबी ने अपने सर्च ऑपरेशन में अर्जुन रामपाल के घर पर छापेमारी की थी। जिसके बाद अभिनेता और ग्रैब्रिएला को समन भेजा था। बॉलीवुड में कथित नशीली दवाओं के उपयोग की जांच कर रही एनसीबी ने बुधवार को लगभग छह घंटे तक अभिनेता की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से सवाल पूछे।
एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के ड्राइवर से भी पूछताछ की थी। उनके घर से लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे उपकरणों को जब्त किया था। अर्जुन रामपाल के घर पर छापा मारने से एक दिन पहले एनसीबी ने निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को गिरफ्तार किया था।
बरटेल को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
मुंबई की एक विशेष एनडीपीएस अदालत ने अभिनेता अर्जुन रामपाल के दोस्त पॉल बार्टेल को ड्रग्स केस में 25 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Mumbai: A Special NDPS Court sends Paul Bartel, a friend of actor Arjun Rampal, to judicial custody till November 25, in a drug-related case. https://t.co/z18EIz9PiZ
— ANI (@ANI) November 13, 2020