Madhya Pradesh Martyred Army Jawan Deepak Singh Cremated Tomorrow In Rewa | Ladakh Galwan Valley Latest News | शहीद दीपक का पार्थिव शरीर थोड़ी देर में गांव पहुंचेगा, अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शामिल होंगे
- दोपहर 2 बजे गृह गांव फरेदा में राजकीय सम्मान के साथ देश के सपूत को अंतिम विदाई दी जाएगी
- सबकी जुबान पर अब- मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूं, जो मिट गया वतन पर, मैं तो शहीद हूं
दैनिक भास्कर
Jun 19, 2020, 12:30 PM IST
रीवा. गालवन घाटी में चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए मध्य प्रदेश के वीर सपूत और रीवा के बेटे दीपक का पार्थिव शरीर थोड़ी देर में उनके गृह जिले रीवा पहुंच जाएगा। यहां से उनके गांव फरेदा ले जाया जाएगा। जहां पर उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। शिवराज दोपहर करीब 1 बजे रीवा पहुंचेगे। दीपक की पार्थिक देह को फरेदा में उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। यहां से दोपहर करीब 2 बजे राजकीय सम्मान के साथ माटी के इस सपूत को अंतिम विदाई दी जाएगी।
एक करोड़ रुपए, पक्का मकान और आश्रित को नौकरी देगी सरकार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा के जवान दीपक को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही उनके परिवार को 1 करोड रुपए की सम्मान निधि, पक्का मकान या प्लॉट तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।
बस सब जगह सिर्फ यही गूंज रहा
मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूं, जो मिट गया वतन पर, मैं तो शहीद हूं। लद्दाख के गालवन घाटी में हिंसक झड़प में शहीद हुए दीपक के सम्मान में यही लाइन अब सबकी जुबान पर है। इसके लिए जगह-जगह पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हाथों में भारतीय तिरंगा लेकर दीपक के जयकारे के नारे लगा रहे हैं।
लेह से लाया जा रहा है शहीद का पार्थिव शरीर
मध्य प्रदेश के रीवा के 21 साल के सपूत दीपक की पार्थिव देह आज रीवा पहुंचेगी। लेह से दिल्ली और प्रयागराज से होते हुए शहीद को घर लाया जा रहा है। लोगों के अंतिम दर्शनों के बाद गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।