Indore Bhopal (Madhya Pradesh) Coronavirus Cases Today | Madhya Pradesh District Wise Latest News and Live Updates On Coronavirus; Bhopal Indore Raisen Barwani Hoshangabad Khargone | प्रदेश में 11582 कोरोनावायरस से संक्रमित, इनमें 8748 ठीक हुए; अब एक्टिव केस 2339 और 495 की मौत हो चुकी है
- इंदौर में 55 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 4246 हो गई और इनमें से 3149 स्वस्थ हो चुके हैं
- भोपाल में भी 55 नए केस सामने आए, संक्रमितों की संख्या 2437 हो गई, 1681 मरीज स्वस्थ हो चुके और 679 एक्टिव केस
दैनिक भास्कर
Jun 20, 2020, 10:23 AM IST
भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना के 156 नए केस सामने आए। संक्रमितों की संख्या 11582 हो गई है। इनमें 8748 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। बीते 24 घंटे में 7008 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। 6852 निगेटिव रहे। 65 सैंपल रिजेक्ट हुए। 9 मौतों की पुष्टि हुई। मरने वालों की कुल संख्या 495 हो गई। शुक्रवार को 116 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक कुल 8748 मरीज ठीक हो गए हैं। राज्य में अब एक्टिव केस 2339 हैं।
इंदौर में 55 नए मामले सामने आए। संक्रमितों की संख्या 4246 हो गई। इनमें से 3149 स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 908 हैं। इसके अलावा भोपाल में भी 55 नए मामले सामने आए। संक्रमितों की संख्या 2437 हो गई। 4 की मौत भी हुई। कुल मृतकों की संख्या 77 हो गई। यहां 1681 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और एक्टिव केस 679 हैं।
अन्य जिलों में नए केस मिलने की संख्या काफी कम है। बुरहानपुर, खंडवा, मुरैना, भिंड, रायसेन, बडवानी, श्योपुर, छतरपुर, होशंगाबाद, रीवा, विदिशा, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, अनूपपुर, दमोह, हरदा, सतना, नरसिंहपुर, शिवपुरी, टीकमगढ, दतिया, सीधी समेत अन्य में एक भी नया केस सामने नहीं आया। राज्य में अभी 1073 कंटेनमेंट क्षेत्र हैं।
हरदा में मरने के बाद सफाई कर्मचारी की रिपोर्ट पाॅजिटिव
जिला मुख्यालय पर नगरपालिका में कार्यरत एक सफाई कर्मचारी की मृत्यु के बाद कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। पार्षद दीपाली गार्गव ने राज्य सरकार से सफाई कर्मी के परिवार को मुआवजा और पत्नी को अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने की मांग की। इधर, जिले में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मरीज की 16 जून को मौत हो गई थी। जिले में 20 एक्टिव मरीज हैं।
भोपाल: जिले की कोरोना की स्थिति की समीक्षा
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर कार्रवाई की समीक्षा की। कहा- यहां सबसे बेहतर तरीके से कार्य किया जा रहा है। लवानिया ने प्रेजेंटेशन देखने के बाद कहा कि भोपाल जिले में अब कंटेनमेंट क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकले और सभी जरूरी सामान लोगों को घर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी व्यवस्था और सुदृढ़ की जाएगी। सर्वे और स्क्रीनिंग बढ़ाई जाएगी।
कोरोना अपडेट्स
आरजीपीवी : 8वें सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा 7 जुलाई से शुरू हो सकती: बीई, बी.फार्मेसी आठवें सेमेस्टर की 23 जून से शुरू की जाने वाली पेन-कॉपी आधारित परीक्षाओं के निरस्त होने के बाद आरजीपीवी ने ऑनलाइन मोड पर परीक्षा लेने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए शुक्रवार को कुलपति प्रो. सुनील कुमार की अध्यक्षता में विवि की एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई। इसमें ऑनलाइन परीक्षा पर सहमति बनी है। परीक्षा शुरू करने की संभावित तारीख 7 जुलाई तय की गई है।
अब 27 जून तक शुरू नहीं होगा नियमित कामकाज : कोरोना संक्रमण के चलते भोपाल की अदालतों में अब 27 जून तक नियमित कामकाज नहीं होंगे। पहले इसे 19 जून तक बढ़ाया था। नए आदेश में इसे और आगे बढ़ा दिया गया है। शुक्रवार को हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल राजेंद्र कुमार वानी ने इस संबंध में आदेश जारी किए। राजधानी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वर्मा ने 19 जून से 27 जून तक अदालत में सुनवाई के लिए रखे गए सभी मामलों की अगली तारीख तय कर दी है।