Dewas News: बीएनपी में कोरोना विस्फोटः 14 पॉजिटिव मिले
Publish Date: | Sat, 20 Jun 2020 09:54 PM (IST)
– सीआईएसएफ जवान से शुरू हुआ संक्रमण बीएनपी परिसर में फैला
– एक भी पॉजिटिव में नहीं मिले कोरोना के लक्षण, मां के साथ ही 15 महीने की बालिका भी जिला अस्पताल में भर्ती
देवास (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शनिवार को बैंक नोट प्रेस देवास में कोरोना विस्फोट हुआ। एक साथ 14 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इससे बीएनपी के साथ ही देवास शहर में भी हड़कंप मच गया। एक ही दिन में सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज मिले है। बीएनपी में नोटों का कंसाइनमेंट लेकर दिल्ली-मुंबई सहित अन्य शहरों में गए सीआईएसएफ जवान से कोरोना संक्रमण शुरू हुआ था।
देवास में नोटों की छपाई होती है। यहां से कंसाइनमेंट लेकर सीआईएसएफ के जवान दिल्ली-मुंबई के साथ ही अन्य शहरों में जाते है। कुछ दिन पहले यहां सीआईएसएफ के जवान की तबीयत बिगड़ी तो वह अपने घर छिंदवाड़ा गया। वहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने बीएनपी में सैंपल लेना शुरू किए। शुरूआत में पांच मरीज मिले थे। इसके बाद दो मरीज ओर मिले थे। इसके बाद लगभग पूरी कॉलोनी की सैंपलिंग की गई थी। शनिवार को मिले 14 पॉजिटिव में से नौ पुरुष और पांच महिलाएं है। पुरुष बीएनपी के कर्मचारी-अधिकारी है और माना जा रहा है कि इन्हें सीआईएसएफ के जवानों से ही संक्रमण हुआ। इसके पहले यहां पिता-पुत्र भी पॉजिटिव मिले थे। शनिवार को मिले पॉजिटिव में कुछ कर्मचारी भी नोटों का कंसाइनमेंट लेकर गए थे। यह सुपरवाइजर लेवल के कर्मचारी है। शनिवार सुबह से यहां स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम पहुंच गई। पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया। साथ ही यहां से 13 लोगों को अमलतास अस्पताल में भर्ती किया गया है। एक महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसकी वजह यह है कि महिला की 15 महीने की बालिका है। उसे भी साथ में रखा गया है। बालिका के अभी सैंपल नहीं लिए है। रविवार को उसके भी सैंपल लिए जाएंगे। इससे पहले 15 जून को एकसाथ 11 कोरोना पॉजिटिव मिले थे।
बीएनपी परिसर के अस्पताल में लगी भीड़
बीएनपी परिसर में भी एक अस्पताल है। 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यहां हड़कंप मच गया है। परिसर के अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। सभी अपनी जांच करवाना चाहते थे। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लिए है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी बीएनपी के एक लॉट के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। यह रिपोर्ट संभवतः रविवार को आएगी। खास बात यह है कि शनिवार को जिन 14 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, उनमें से किसी को भी कोरोना के लक्षण नहीं मिले थे। इस वजह से बीएनपी परिसर में दहशत भी बन गई है। बीएनपी में जिस रहवासी क्षेत्र में पॉजिटिव मिले है, उन्हें कंटेनमेंट एरिया बना दिया गया। 3600 वाली लाइन के ब्लॉक को कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है।
774 रिपोर्ट आना बाकी
शनिवार को 328 सैंपल की रिपोर्ट मिली है। इसमें से 313 नेगेटिव आई है। इसमें से 14 पॉजिटिव मिली है। एक सैंपल की रिपोर्ट पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट की गई है। अभी 774 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। इसके अलावा शुक्रवार को लिए गए लगभग सौ और शनिवार को लिए गए लगभग 25 सैंपल की रिपोर्ट भी आना बाकी है। जिले में अब कुल 198 पॉजिटिव मरीज हो गए है। दो मरीज इंदौर में भर्ती है और उन्हें भी देवास की सूची में जोड़ा गया है। इनमें से 123 स्वस्थ्य हो गए है तो 65 का उपचार चल रहा है। दस लोगों की मौत हो चुकी है।
कंटेनमेंट एरिया में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
बीएनपी परिसर की 3600 वाली लाइन में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है। इसकी वजह यह है कि यहां लगभग 200 लोगों को होम क्वारइंटीन किया गया है। इनके लिए दूध और सब्जी की भी व्यवस्था की गई है। बताया जाता है कि दो उन सब्जी वालों को यहां तक आने की अनुमति रहेगी, जिनके पहले ही सैंपल लेने के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
कोरोना मीटर
ताजा नए मामले- 14
एक दिन पहले के मामले – 03
कुल मामले – 198
मौतें- 10, स्वस्थ्य हुए – 123
एक्टिव मरीज- 65
एक सप्ताह पहले की स्थिति
कुल मामले- 161
मौतें- 10, स्वस्थ हुए – 103
—
संक्रमित बहू स्वस्थ होकर घर लौटी
-परिवार के सदस्यों की सैंपल रिपोर्ट नहीं आने से संक्रमण का खतरा बरकरार
सोनकच्छ (नईदुनिया न्यूज)। नागरिकों में कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता का माहौल बना हुआ है। वार्ड क्रमांक पांच के पूर्व पार्षद की पत्नी के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद परिवार के सदस्यों को क्वारंटाइन करने के साथ ही क्षेत्र को बेरिकेड्स से सील कर दिया गया था, लेकिन अब तक परिवार के सात लोगों की सैंपल रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। फिलहाल महिला तो स्वस्थ्य होकर घर लौट चुकी है, लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने से संक्रमण का खतरा बरकरार है।
उल्लेखनीय है कि 13 जून को देवास के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित महिला के परिवार के सदस्यों के सैंपल लिए और भोपाल भेज दिए थे। सात दिन बीत जाने के बाद भी जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी परिवार के सात लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आने की बात को लेकर मामले को घुमाते रहे हैं और अब तक रिपोर्ट नहीं आई।
गुरुवार को अमलतास अस्पताल में संक्रमित महिला के दूसरी बार सैंपल लिए गए। शनिवार सुबह महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई। यह क्षेत्र के लिए अच्छी खबर है, लेकिन स्वजनों के लिए गए कोविड-19 के सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं आने के कारण क्षेत्र सहित नगर के लोगों में डर का माहौल बरकरार है। इधर शुक्रवार को प्रशासनिक दबाव के बाद परिवार ने दूसरी बार सैंपल देने के लिए सहमति जताई। सैंपल भी ले लिए गए और भोपाल भेजे गए हैं। यदि सब कुछ ठीक रहा तो 21 जून की सुबह या शाम को रिपोर्ट आने की उम्मीद बनी हुई है। शनिवार रात को परिवार की बहू स्वस्थ होकर घर लौट आई, लेकिन परिवार के सदस्यों की जांच नहीं आने से संक्रमण का खतरा बरकरार है। महिला के घर लौटने पर वार्डवासियों ने दीपक जलाकर और थाली बजाकर स्वागत किया।
क्षेत्र में अब चार एक्टिव केस
क्षेत्र में अभी तक 11 संक्रमित मिल चुके हैं, जिसमें से सात लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वार्ड नंबर पांच की पूर्व पार्षद पत्नी की भी छुट्टी हो गई है। फिलहाल वार्ड नंबर 14 के एक ही परिवार के चार लोगों का इलाज जारी है। साथ ही 50 शासकीय कर्मचारियों के सैंपल भेजे गए थे, जो कि सभी नेगेटिव आए हैं। शनिवार को 10 सैंपल फीवर क्लिनिक के माध्यम से भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट दो दिन में आने की संभावना है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे