after exit from IPL 2020 Virat Kohli RCB team make special plan for Next IPl season| IPL 2020: हार से निराश RCB टीम ने अगले सीजन के लिए बनाया ये खास प्लान
नई दिल्ली: एक बार फिर आरसीबी टीम का आईपीएल (IPL) चैंपियन बनने का ख्वाब टूट गया. एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने विराट कोहली सेना को 6 विकेट से मात दी. इस हार के गम को भुलाकर भविष्य की तैयारी करना चाहती है ताकी आने वाले सालों में टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हो सके.
यह भी पढ़ें- 44 साल के हुए ब्रेट ली, जानिए ‘स्पीड किंग’ से जुड़ी 10 अहम बातें
अब वो अगले सीजन के लिए भारतीय खिलाड़ियों का एक कोर ग्रुप बनाना चाहती है, खासकर मिडिल ऑर्डर के लिए, क्योंकि उनको लगता है कि उनकी बल्लेबाजी विदेशी क्रिकेटर्स पर ज्यादा निर्भर है. मीडिया से बात करते हुए बेंगलोर के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन माइक हेसन (Mike Hesson) ने कहा कि वह नीलामी को लेकर पहले तथ्यों की पुष्टि करेंगे और फिर रणनीति बनाएंगे.
हेसन ने भारतीय खिलाड़ियों को प्राथमकिता देने की बात के संकेत देते हुए कहा, ‘खिलाड़ियों का कोर ग्रुप अच्छा है. हमें बस थोड़े बहुत बदलावों की जरूरत है, इसमें कोई शक नहीं है. हम मध्य क्रम की बात करते हैं. यह हमेशा विदेशी खिलाड़ियों की मदद से ही नहीं सुधारा जा सकता. हमें देखना होगा कि हमें इसे कैसे मजबूत करना है क्योंकि हम एक हिस्से को मजबूत कर दूसरे को कमजोर नहीं छोड़ सकते.’
उन्होंने कहा, ‘इसलिए हम भारतीय खिलाड़ियों के कोर ग्रुप को तैयार करने की सोच रहे हैं.’ न्यूजीलैंड के पूर्व कोच ने कहा कि वॉशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडिकल का सामने आना उनकी योजना का हिस्सा था. बैंगलोर ने टीम को लेकर शुरुआत चर्चा तो कर ली है लेकिन वह नीलामी को लेकर स्पष्ट जानकारी मिलने का इंतजार कर रही हैं.
हेसन ने कहा, ‘यह बदलाव अगले सप्ताह में निश्चित तौर पर होने वाला है. हमने शुरुआती चर्चा तो कर ली है. हमें पहले थोड़ी बहुत जानकारी मिले फिर हमें पता करना होगा कि यह छोटी नीलामी होगी या बड़ी, लेकिन खिलाड़ियों का कोर ग्रुप अच्छा है.’
(इनपुट-आईएएनएस)