जगन्नाथ मंदिर सेवादार ने Pinterest.Com के खिलाफ दर्ज करवायी FIR, महाप्रसाद बेचने का लगाया आरोप
जगन्नाथ मंदिर सेवादार ने Pinterest.Com के खिलाफ दर्ज करवायी FIR, महाप्रसाद बेचने का लगाया आरोप
पहले ऑनलाइन महाप्रसाद बेचने तो अब अबड़ा (मंदिर परिसर में निर्मित भोजन) बिक्री करने को लेकर आरोप सामने आया है। महाप्रभु के महाप्रसाद का ये खुल्लमखुल्ला अपमान है। बता दें एक संस्था महाप्रभु का महाप्रसाद ऑनलाइन बेच रही हैं। इसके साथ ही Pinterest.Com नामक एक ऑनलाइन कंपनी पर महाप्रभु के महाप्रसाद के साथ अब अबड़ा बेचने का भी आरोप सामने आया है।
पुरी से एमेजन ई-कामर्स कंपनी ऑनलाइन महाप्रसाद बिक्री करने को लेकर श्रीमंदिर के सेवक शम्भू खुंटिया ने सिंहद्वार थाने में शिकायत की है। Pinterest.Com नामक एक ऑनलाइन कंपनी द्वारा महाप्रभु के महाप्रसाद तथा अबड़ा बेचने का मामला सामने आने के बाद पुरी सिंहद्वार थाने में एफआइआर दर्ज कराने की बात शम्भू खुंटिया ने कही है। पहले महाप्रसाद के लिए एवं अब अबड़ा के लिए श्रीमंदिर के सेवक शम्भूनाथ खुंटिया ने सिंहद्वार थाना में शिकायत दर्ज की है। महाप्रसाद व्यवसाय में एमेजन एवं पिनटरेस्ट के बीच आंतरिक संपृक्ति होने का संदेह किया जा रहा है। ऐसे में संपृक्त संस्था के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।