Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad Eliminator IPL 2020 live score updates | IPL 2020 Eliminator: RCB vs SRH Live Score, हैदराबाद को मिला 132 रनों का लक्ष्य

अबू धाबी: आईपीएल सीजन 13 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवर में 132 रनों का लक्ष्य दिया है. इस अहम मुकाबले में विराट कोहली की टीम ने बेहद खराब बल्लेबाजी की. बैंगलोर की तरफ से मिस्टर 360 एबी डीविलियर्स ने सबसे अधिक 56 रनों की बहुमूल्य पारी खेली. इसके अलावा हैदराबाद के लिए पेसर जेसन होल्डर ने 3 और टी नटराजन ने 2 विकेट चटकाए. 

बैंगलोर ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

इस एलिमिनेटर मुकाबले में हैदराबाद के सामने आरसीबी की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. आलम यह रहा कि बैंगलोर ने 20 ओवर में 131-7 रनों का सम्मानजक स्कोर बनाया.

आरसीबी को बड़ा झटका

आरसीबी के एबी डीविलियर्स इस मैच में 56 रनों की शानदार पारी खेली. एबी की इस पारी को टी नटराजन ने समाप्त किया. 

सुंदर भी चलते बने

वॉशिंगटन सुंदर इस मैच में खास कमाल न दिखा सके और 6 रन बनाकर आउट हुए.

डीविलियर्स का अर्धशतक पूरा 

बैंगलोर के लिए संकटमोचन बने एबी डीविलियर्स ने हैदराबाद के खिलाफ 39 बॉल में अपने आईपीएल करियर का 38वां और इस सीजन का 5वां अर्धशतक पूरा किया.

सस्ते में निपटे शिवम दुबे

आरसीबी के ऑल राउंडर शिवम दुबे इस मैच में 8 रन पर होल्डर का तीसरा शिकार बने.

फ्री हिट पर रन आउट हुए अली

बैंगलोर के मोइन अली फ्री हिट पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.

सेट होकर फिंच आउट

32 रनों पर सेट होकर खेल रहे एरोन फिंच बड़ा शॉट्स खेलने के चक्कर में शाहबाज नदीम की गेंद पर लपके गए.

नहीं चला पडिकल का बल्ला

आरसीबी के मैन इन फॉर्म बल्लेबाज देवदत्त पडिकल इस अहम मैच में मात्र 1 रन बनाकर होल्डर का दूसरा शिकार बने.

फ्लॉप हुए कोहली

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली इस मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान आए और 6 रन पर जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हुए.

बैंगलोर की पारी का हुआ आगाज

टॉस हारकर बैंगलोर की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore Team): विराट कोहली (कप्तान), एरोन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डीविलियर्स, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, एडम जैम्पा, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और मोइन अली.

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad Team): डेविड वार्नर (कप्तान), श्रीवस्त गोस्वामी, मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, राशिद खान, जेसन होल्डर, टी नटराजन, शाहबाज नदीम और संदीप शर्मा. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *