जानिए कैसे करें जल्दी रिटायरमेंट की प्लानिंग
19 Oct 2020, 3:29PM ISTViews: 9339
नौकरी करने वाला लगभग हर शख्स यही सपना देखता है कि वह जल्द से जल्द अपने भविष्य के लिए पैसे जुटाकर 9-7 की नौकरी छोड़ सके। यानी वह रोज एक ही वक्त पर नौकरी पर जाना छोड़कर अपनी ख्वाहिशों और शौक के लिए भी समय देने की सोचता है। लेकिन अधिकतर लोग नौकरी सिर्फ इसलिए नहीं छोड़ पाते हैं क्योंकि उन्हें अपने रिटायरमेंट की चिंता होती है। हर किसी को कम से कम 60 से 80 साल की उम्र यानी 20 साल के लिए रिटायरमेट कॉर्पस यानी पैसे की प्लानिंग करनी होती है। नौकरी के दौरान हमारी सेविंग इतनी होनी चाहिए कि हम रिटायरमेंट के बाद अपनी जिंदगी आराम से बिता सकें।