centre ready to waive interest on interest: no interest on interest for loan moratorium period – लोन लेने वालों के लिए अच्छी खबर, नहीं लगेगा ब्याज पर ब्याज, Watch business Video

सरकार ने लोन मोराटोरियम के दौरान इंट्रेस्ट पर इंट्रेस्ट (center ready to waive interest on interestको लेकर बड़ा फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट में सरकार की तरफ से जो हलफनामा दाखिल किया गया है उसके मुताबिक, 6 महीने के लोन मोराटोरियम पीरियड के दौरान 2 करोड़ रुपये तक के लोन के ब्याज पर ब्याज से राहत मिलेगी। रेटिंग एजेंसी ICRA के मुताबिक, इस फैसले से सरकार के खजाने पर करीब 7000 करोड़ का बोझ पड़ेगा। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल कर कहा है कि एमएसएमई लोन, एजुकेशन, हाउसिंग, कंज्यूमर, ऑटो, क्रेडिट कार्ड बकाया और उपभोग लोन पर लागू चक्रवृद्धि ब्याज (ब्याज पर ब्याज) को माफ किया जाएगा।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *