जानिए कैसी है जेपी नड्डा की सुरक्षा, केंद्र से मिली Z कैटेगरी की सिक्योरिटी

जानिए कैसी है जेपी नड्डा की सुरक्षा, केंद्र से मिली Z कैटेगरी की सिक्योरिटी

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा देशभर में कहीं भी जाते हैं तो उन्हें Z श्रेणी सुरक्षा हमेशा दी जाती है. Z कैटेगरी की सुरक्षा में एक एस्कॉर्ट कार भी शामिल होती है. इसमें जो कमांडो रहते हैं वो मशीनगन और आधुनिक संचार के साधनों से लैस रहते हैं.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को ममता बनर्जी ने नौटंकी करार देते हुए सवाल उठाया और पूछा कि इतनी भारी सुरक्षा में यह कैसे मुमकिन हो गया. आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच आइए जानते हैं कि बीजेपी अध्यक्ष नड्डा की सुरक्षा कैसी है और एक समय में करीब कितने कमांडो उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं.

जेपी नड्डा को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा (Z Category Security) प्रदान की गई है. इसके तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कमांडो हर समय उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं. IB की थ्रेट परसेप्शन की रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने जेपी नड्डा को ये सुरक्षा प्रदान कर रखी है.

सूत्रों के मुताबिक वर्तमान समय में CRPF के 33 से ज्यादा कमांडो जेपी नड्डा की सुरक्षा में बारी-बारी 24×7 तैनात रहते हैं. जानकारी के मुताबिक इनमें से 12 कमांडो जेपी नड्डा को नजदीकी सुरक्षा घेरा देते हैं जिससे कोई भी सुरक्षा में दिक्कत न आए और त्वरित कार्रवाई की जा सके.

जेपी नड्डा देशभर में कहीं भी जाते हैं तो उन्हें जेड श्रेणी सुरक्षा हमेशा दी जाती है. Z कैटेगरी की सुरक्षा में एक एस्कॉर्ट कार भी शामिल होती है. इसमें जो कमांडो रहते हैं वो मशीनगन और आधुनिक संचार के साधनों से लैस रहते हैं. इसके अलावा इन्हें मार्शल ऑर्ट से प्रशिक्षित भी किया जाता है. इनके पास बगैर हथियार के लड़ने का भी अनुभव होता है. इसके साथ ही Z कैटेगरी का VIP जिस राज्य में जाता है उसको उस राज्य से भी थ्रेट परसेप्शन के आधार पर सुरक्षा दी जाती है.

बंगाल सरकार से रिपोर्ट

दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष की चिट्ठी पर गृह मंत्री अमित शाह ने संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय (MHA) के अधिकारियों को निर्देश जारी कर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है. पिछले दो दिनों से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं.

इस दौरान उनकी सुरक्षा में चूक का मामला पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने गृह मंत्री शाह के सामने उठाया. उन्होंने गृह मंत्री शाह को लिखे पत्र में सुरक्षा में चूक को गंभीर मसला बताया. अब इस मामले में बड़ा फैसला लेते हुए अमित शाह ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश जारी कर पश्चिम बंगाल से रिपोर्ट तलब की है. नड्डा की सुरक्षा में आखिर चूक कैसे हुई इसकी जानकारी मांगी गई है.

सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय के आदेश के बाद CRPF के सीनियर अधिकारी दिल्ली से पश्चिम बंगाल भेजे गए हैं. सुरक्षा में हुई दिक्कत की पूरी रिपोर्ट देंगे. CRPF अभी जेपी नड्डा को सुरक्षा दे रही है. जरूरत पड़ने पर CRPF जवानों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *