US Presidential Election 2020 Twitter flags Donald Trump tweet saying Democrats trying to steal election
अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के पास ही रहेगी या जो बाइडन राष्ट्रपति बनेंगे, इसके लिए अमेरिका में वोटिंग के बाद मतगणना जारी है। अमेरिका में 45वें राष्ट्रपति पद पर कौन काबिज होता है, इस पर पूरी दुनिया की नजर है। इस बीच अब तक जो रुझान सामने आए हैं, उसमें डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन में कांटे की टक्कर तो दिख रही है, मगर जो बाइडेन अब भी इलेक्टोरल वोट में आगे हैं। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसे ट्विटर ने गलत जानकारी का हवाला देकर उस ट्वीट को ब्लॉक कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा था कि हम लोग बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन विरोधी नतीजों को चुराने की कोशिश कर रहे हैं। मगर इस ट्वीट को ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर उचित नहीं पाया है और उसे हटा दिया।
अमेरिका में जारी मतगणना के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम बहुत आगे चल रहे हैं, लेकिन वे लोग चुनाव में चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। हम उन्हें कभी ऐसा नहीं करने देंगे। मतदान बंद होने के बाद वोट नहीं डाले जा सकते। हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट को ट्विटर की ओर से ब्लॉक कर दिया गया और गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया है।
We are up BIG, but they are trying to STEAL the Election. We will never let them do it. Votes cannot be cast after the Polls are closed!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 4, 2020
जब आप डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट पर जाएंगे तो आपको एक सूचना मिलेगी कि इस ट्वीट में शेयर की गई सभी या कुछ सामग्री विवादित है और इसमें कुछ भ्रामक जानकारी हो सकती है। हालांकि, ट्विटर ने सफाई दी है कि हमने चुनाव के बारे में संभावित भ्रामक दावा करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर एक चेतावनी जारी की। यह कार्रवाई हमारी सिविक इंटीग्रिटी पॉलिसी के अनुरूप है।
We placed a warning on a Tweet from @realDonaldTrump for making a potentially misleading claim about an election. This action is in line with our Civic Integrity Policy. More here: https://t.co/k6OkjNXEAm
— Twitter Safety (@TwitterSafety) November 4, 2020
बता दें कि ट्रंप ने एक और ट्वीट कर कहा है कि वह आज रात एक बड़ा बयान जारी करने वाले हैं। शुरुआती रुझानों में जो बाइडेन डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त बनाए हुए हैं।
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव की मतगणना लगभग आधी पूरी हो चुकी है और पूर्व उप राष्ट्रपति तथा डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन अब भी आगे चल रहे हैं। हालांकि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप भी ज्यादा पीछे नहीं है। आपको बता दें कि 538 में से 427 के रुझान आए हैं। उसके मुताबिक, बाइडेन को 219 सीटों पर बढ़त मिली हुई है। वहीं, ट्रंप उनसे सिर्फ 11 वोट पीछे चल रहे हैं।
ट्रंप की अब तक कहां-कहां जीत
साउथ डकोटा, मिसौरी, लुइसियाना, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, अरकांसस, अलबामा, मिसिसिपी, ओक्लाहोमा, टेनेसी, केंटकी, वेस्ट वर्जीनिया, व्योमिंग और इंडियाना।
जो बाइडन की अब तक कहां-कहां जीत
कैलिफोर्निया, कोलोराडो, न्यू हैम्पशायर, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, न्यूयॉर्क, वर्मोंट, कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यूजर्सी, रोड आइलैंड, वाशिंगटन।