Science Lab: ओडिशाः स्टूडेंट्स के लिए मोबाइल लैब शुरू – mobile science lab scheme launched for students

भुवनेश्वर
ओडिशा सरकार ने छात्रों के घर तक व्यावहारिक विज्ञान की कक्षा पहुंचाने के लिए गुरुवार को दक्षिण ओडिशा के पांच पिछड़े प्रखंडों के लिए एक मोबाइल विज्ञान प्रयोगशाला योजना शुरू की। राज्य के मुख्य सचिव ए पी पाधी ने सचल विद्यालय एवं सामुदायिक विज्ञान प्रयोगशालाओं को रवाना करते हुए कहा, ‘राज्य सरकार ने टीसीएस फाउंडेशन और टाटा ट्रस्ट के सहयोग से यह पहल शुरू की है।’

उन्होंने कहा कि पहल का उद्देश्य समुदाय, विद्यालय, शिक्षकों एवं छात्रों सहित बहु हितधारकों को जोड़कर दक्षिण ओडिशा में उत्कृष्ट शिक्षा के माहौल का निर्माण करना है। टाटा ट्रस्ट के क्षेत्रीय प्रबंधक जितेंद्र नायक ने कहा कि ये वाहन मुनिगुडा, बिस्समकटक, थुआमुल रामपुर, लंजीगढ़ और कोठगढ़ प्रखंडों में जाएंगे। इन वाहनों को बहुउद्देश्यीय मोबाइल प्रयोगशालाओं के रूप में डिजाइन किया गया है और इनके दायरे में इन प्रखंडों की सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय आएंगे।

मुख्य सचिव ने कहा कि 250 स्कूलों के करीब 25,000 छात्र इन सचल प्रयोगशालाओं से लाभान्वित होंगे जो टीवी, प्रॉजेक्टर, ऑडियो ऐम्प्लीफायर, जीपीएस ट्रैकर आदि से लैस हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *