Indore City overtake Mumbai in Coronavirus death case
Updated: | Mon, 22 Jun 2020 08:34 AM (IST)
Coronavirus in Indore : कुलदीप भावसार, इंदौर (नईदुनिया) । कोरोना से मौत के मामले में इंदौर ने देश के औसत और मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है। जिस दिन देश में कोरोना से 200वीं मौत हुई थी, उस दिन तक 6600 पॉजिटिव केस मिल चुके थे। इसी तरह मुंबई में जिस दिन 200वीं मौत हुई, उस दिन तक वहां 5400 से ज्यादा पॉजिटिव केस मिल चुके थे। लेकिन, इंदौर में 200वीं मौत का आंकड़ा महज 4300 पॉजिटिव केस में ही पहुंच गया। शहर में कोरोना से पहली 100 मौत 53 दिन में हुई थी, लेकिन अगली 100 मौत सिर्फ 36 दिन में ही हो गई। मरने वालों में ज्यादातर संख्या 60 साल से अधिक उम्र वालों की है।
इनमें 70 फीसद पुरुष हैं। पहली 100 मौत में महिलाओं की संख्या सिर्फ 23 फीसद थी, लेकिन अब 30 फीसद तक हो गई है। जून में ज्यादातर दिन रोज चार मौत 16 मई को शहर में कोरोना से मौत का आंकड़ा 100 पर पहुंचा था। इसके बाद मौतों की संख्या बढ़ने लगी और अगले 36 दिन में ही 100 मौतें और हो गईं। जून में तो ज्यादातर दिन ऐसे रहे जब रोजाना चार-चार मौतें हुईं।
किसने कब छुआ था 200 का आंकड़ा
देश : 9 अप्रैल- पॉजिटिव केस 6600
प्रदेश : 8 मई – पॉजिटिव केस 3341
मुंबई : 27 अप्रैल पॉजिटिव केस 5407
ज्यादातर मौतें 60 से अधिक उम्र वालों की
स्वास्थ्य विभाग लगातार कह रहा है कि 60 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है। इंदौर में अब तक कोरोना से मरने वाले 197 लोगों में से ज्यादातर की उम्र 60 से ज्यादा है। मरने वालों में सिर्फ तीन की उम्र 30 या इससे कम है, इस श्रेणी में एक भी महिला शामिल नहीं है।
मौत की दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा
देश में 4 लाख 12 हजार 788 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 13290 की मौत। यानी करीब 3.21 फीसद इंदौर में 4329 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 197 की मौत। यानी 4.55 फीसद।
Posted By: Prashant Pandey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे