MPBSE 10th 12th Results 2020 10th of results to 25th June and 12th in mid July

Updated: | Thu, 18 Jun 2020 10:31 PM (IST)

MPBSE 10th, 12th Results 2020 : भोपाल (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मध्‍य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की बारहवीं बोर्ड परीक्षा 16 जून को समाप्त हो चुकी है। अब 22 जून से कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। वहीं, दसवीं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है।

परीक्षा परिणाम तैयार करने की प्रकिया आरंभ

रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दसवीं का रिजल्ट 22 से 25 जून के बीच घोषित किया जाएगा। वहीं 12वीं का रिजल्ट जुलाई के मध्य तक घोषित होगा। उल्‍लेखनीय है कि राज्‍य में कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन की वजह से मध्‍य प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं के संचालन पर भी असर पड़ा है।

बोर्ड की वेबसाइट पर जारी होगा परिणाम

मध्‍य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दसवीं का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इस साल साढ़े 19 लाख विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे।

1 करोड़ 20 लाख कॉपियों का मूल्यांकन बाकी

दोनों कक्षाओं की करीब 1 करोड़ 20 लाख कॉपियों का मूल्यांकन होना है। इसमें 10वीं व 12वीं की 80 लाख कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है। वहीं, दसवीं में दो पेपर निरस्त होने से करीब 20 लाख कॉपियां मूल्यांकन होने से रह गई हैं। वहीं, 12वीं की 20 लाख कॉपियों को जांचना बाकी है।

एक ही दिन दोनों कक्षाओं के रिजल्ट जारी होते थे

उल्‍लेखनीय है कि प्रदेश में पिछले दो-तीन सालों से एक ही तारीख को दसवीं और 12वीं का रिजल्ट माशिमं जारी करता था। हर साल 15 मई को रिजल्ट जारी होते थे। इस बार लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं स्थगित होने से रिजल्ट में देरी हुई है। दसवीं के बचे हुए दो पेपर निरस्त कर दिए गए। इस कारण 10वीं का रिजल्ट जल्द जारी होगा।

इनका कहना है

मध्‍य प्रदेश्‍ा बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट 22 से 25 जून के बीच जारी किया जाएगा। 12वीं का रिजल्ट जुलाई के मध्य में घोषित किया जाएगा।

-अनिल सुचारी, सचिव, माशिमं

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *