Indian Railways Baggage Pick and Drop: indian railways to now pick and deliver your luggage to your home – Indian Railways New Baggage Service: यात्रियों को खुद सामान स्टेशन तक ले जाने की टेंशन नहीं, रेलवे करेगा इंतजाम, Watch news Video

ट्रेन में सफर (Train Journey) करने वालों के लिए अच्छी खबर है। बहुत जल्द रेल यात्रियों को अब घर से अपना सामान रेलवे स्टेशन तक ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रेलवे खुद इसकी व्यवस्था करने जा रहा है। देशभर में इस सुविधा को सबसे पहले अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से 23 से 26 जनवरी के बीच शुरू करने की योजना है। इसके बाद बेंगलुरु और नागपुर में इसकी शुरुआत होगी। पूर्वी भारत में पटना पहला जंक्शन होगा, जहां से ये सेवा शुरू होगी। इससे ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को घर से सामान ले जाने या स्टेशन से सामान घर तक पहुंचाने की चिंता से छुटकारा मिलेगा। इस सुविधा का नाम एंड टू एंड पैसेंजर बैगेज सर्विस है। सामान बुक करने के लिए ऐप और वेबसाइट अभी बनाई जा रही है। यात्रियों को ऐप और वेबसाइट पर बुकिंग का विकल्प होगा। बैग का साइज, वजन और दूसरी जानकारी देनी होगी। इसके अनुसार शुल्क लगेगा। शुल्क स्टेशन से दूरी और वजन के हिसाब से तय होगा। अधिकतम दूरी 50 किलोमीटर होगी, वहीं मिमिमम रेट 125 रुपये होगा। जीपीएस सिस्टम से आप अपने सामान की ट्रैकिंग भी कर सकेंगे। साथ में सामान का बीमा भी मिलेगा।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *