Patricia Mountbatten-350-items-belonging-to-mountbattens-daughter-to-be-auctioned-in-uk – लाॅर्ड माउंटबेटन की बेटी पैट्रिशिया की 350 से अधिक वस्तुएं होगी नीलाम, क्या रहेगी कीमत

विश्व की कई कीमती वस्तुओं का रख रखाव करने वाला ब्रिटेन भारत के आखिरी वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन की बेटी पैट्रिशिया से जुड़ी चीजों को नीलामी करने जा रहा है। 350 से अधिक वस्तुएं 24 मार्च को लंदन में नीलाम की जाएंगी। इसमें पैट्रिशिया के पिता माउंटबेटन और उनकी मां एडविना को भारत में मिले तोहफे भी शामिल हैं। नीलामी से पहले इन सभी वस्तुओं को 20-23 मार्च तक लोग प्रदर्शनी के दौरान देख सकेंगे। 

अर्थव्यवस्था में आ सकती है आठ प्रतिशत की गिरावट

इन सभी तोहफे को नीलाम करने वाली कंपनी सोथबी के चेयरमैन (ब्रिटेन और आयरलैंड) के अनुसार, ‘यह सभी सामान उन्हें पैट्रिशिया के दोस्तों से मिला था, माउंटबेटन का घर सिर्फ करीबी दोस्तों के लिए ही खोला गया था।’ इन सभी 350 से वस्तुओं की कीमत अलग-अलग है। कुछ की शुरुआती कीमत जहां 8000 हजार रूपये है वहीं कुछ की कीमत 1 करोड़ रुपये तक भी बताई जा रही है। 

वित्तमंत्री के सामने ये है पांच बड़ी चुनौतियां, बजट में करना होगा फोकस

माउंटबेटन और एडविना की 24वीं शादी की सालगिरह पर मिले हाथी को नीलाम क्या किया जाएगा। यह हाथी 1946 में जयपुर में माउंटबेटन और उनकी पत्नी को तोहफे में दिया गया था। इसके अलावा ‘टूटी-फ्रूटी’ का ज्वेलर्स कलेक्शन भी निलामी में शामिल किया गया है। भारत के आखिरी वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन और एडविना की बेटी पैट्रिशिया का भारत से खास लगाव था। उनके ससुर माइकल नैचुबल 1938 में भारत के सबसे युवा वायरस राय बनें थे। हालांकि उनका कार्यकाल बहुत लम्बे समय तक का नहीं रहा था। पैट्रिशिया के पति जाॅन नैचबुल को जिस फिल्म के लिए ऑस्कर के लिए नाॅमीनेट किया गया था वह  भी भारत पर बनी फिल्म थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *