ओडिशा के 6 जिलों में बारिश का कहर, बिजली गिरने से 10 की मौत.अभी भी टला नहीं खतरा
ओडिशा के 6 जिलों में बारिश का कहर, बिजली गिरने से 10 की मौत.अभी भी टला नहीं खतरा
देश के अलग-अलग राज्यों में बाढ़ और बारिश के कारण तबाही जैसे हालात बने हुए हैं. हिमाचल में खराब मौसम का सबसे अधिक असर दिखा जहां कई लोगों की मौत हो गई, तो वहीं भूस्खलन के कारण कई घर ढह गए.
शनिवार को ओडिशा में भी खराब मौसम के कारण हालात बिगड़ गए. आकाशीय बिजली गिरने से यहां 10 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए.
Today (02.09.2023), 10 persons died & 3 persons injured in 6 districts due to lightning.
Angul -01,
Bolangir -02,
Boudh- 01,
Jagatsinghpur -01, Dhenkanal -01, and
Khordha – 04 (& 03 injured) pic.twitter.com/UVw9cUNbrC— SRC, Govt of Odisha (@SRC_Odisha) September 2, 2023
राज्य के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने बताया कि बिजली गिरने के कारण अंगुल जिले में एक, बोलांगीर में दो, बौध में एक, जगतसिंहपुर में एक, ढेंकनाल में एक और खोरधा में चार लोगों की मौत हुई है. एसआरसी ने बताया कि जो लोग घायल हुए हैं वो खोरधा जिले के रहने वाले हैं. मौसम विभाग
के अनुसार राज्य में अभी भी कुछ दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावनाएं हैं.
किन जिलों में हुई मौतें?
विशेष राहत आयुक्त ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘2 सितंबर को बिजली गिरने के कारण 6 जिलों में 10 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हुए हैं’. ओडिशा में इससे पहले भी बिजली गिरने के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई थी. मई में, नयागढ़ जिले में सरनाकुला पुलिस सीमा के तहत, अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से एक महिला सहित तीन लोगों की जान चली गई थी.
बिजली के साथ बारिश का कहर
ओडिशा के कई जिले इस समय भारी बारिश और बिजली गिरने के संकट से घिरे हुए हैं. विशेष आयुक्त के कार्यालय के अनुसार ओडिशा के कई तटीय इलाकों में तेज बारिश के साथ-साथ बिजली देखने को मिल रही है.
राहत-बचाव के कार्य के लिए कई टीमें लगी हुई हैं. लोगों को बचाने के लिए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा के भुवनेश्वर और कटक में 126 मिमी और 95 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा कोलकाता में भी बारिश के कारण हालत खराब हैं. यहां आकाशीय बिजली गिरने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई.