संतोष अग्रवाल राजस्थान परिषद के निर्विरोध अध्यक्ष बने
संतोष अग्रवाल राजस्थान परिषद के निर्विरोध अध्यक्ष बने
पूर्व अध्यक्षों की पहल पर आम सहमति पर नई कमेटी का गठन
संस्था की एकता व अखंडता को मिला बल:शैलेंद्र
राउरकेला:राजस्थानियों की प्रतिनिधि संस्था राजस्थान परिषद की नई कमेटी के चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद शुक्रवार 23 जून को नाम वापस लेने की तिथि थी,
लेकिन इससे पहले ही पूर्व अध्यक्षों की पहल पर परिषद की नई कमेटी को लेकर आम सहमति की कवायद शुरू हुई,जो सार्थक रही और नई कमेटी पर आम सहमति बन गई।
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत कार्यकारिणी सदस्य पद पर दर्जन भर प्रत्याशियों ने पूर्व अध्यक्षों के सम्मान में नाम वापस ले लेने से आम सहमति बन गई और संतोष अग्रवाल निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए।
इसके साथ ही सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव हो गया।
सिर्फ सह सचिव पर मनोज अग्रवाल व मनोज महेश्वरी दोनों के नाम वापस ले लेने से इस पद पर नई कमेटी पदाधिकारी मनोनीत करेगी।
अध्यक्ष शैलेंद्र मारोठिया ने आम सहमति पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि सह संरक्षक गोपाल बगड़िया की अगुवाई में हुई पूर्व अध्यक्षों की पहल यह चुनाव प्रक्रिया टल गई और परिषद की एकता व अखंडता को बल मिला।
समाज हित मे आम सहमति सर कमेटी का गठन परिषद की परिपाटी रही है।
उल्लेखनीय है कि आम सहमति से राजस्थान परिषद की नई कमेटी में
अध्यक्ष संतोष अग्रवाल,उपाध्यक्ष जुगल मारोठिया,वरुण सोमानी, सचिव बिनोद नरेडी,
कोषाध्यक्ष विनय शर्मा,सह कोषाध्यक्ष मुकेश राज केडिया, कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी नारायण शर्मा,नीमू जैन
दिलीप शर्मा,दीपक मोदी,धनराज अग्रवाल, अशोक अग्रवाल मुन्ना,अनुप मोदी,गोविंद अग्रवाल,ललित केजरीवाल,संजय सिखवाल,गौरव चौधरी,प्रकाश पोद्दार,सुरेश केडिया,मनीष मोदी,अभय अग्रवाल धनराज हैं।
सरंक्षण समिति के सदस्य पद पर बिनोद मोदी व जुगल शर्मा में से किन्ही एक का चयन होना है।अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेश केजरीवाल व सदस्य पद के सुरेश शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पूर्व अध्यक्षों के सम्मान में समाज हित मे वे नाम वापस लिए।