time is ripe for a worldwide review into on-field safety says ian chappell – बाउंसर को बैन करने पर हो रही थी चर्चा, इयान चैपल ने किया पूरी तरह खारिज, दे डाली अहम सलाह

एडिलेड
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने क्रिकेट में मैदान सुरक्षा उपायों की समीक्षा का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसा कोई भी कड़ा नियम बनाना अच्छा विचार होगा जिससे शॉर्ट पिच गेंदों का सामना करने वाले पुछल्ले बल्लेबाजों का बचाव हो सके। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज से पहले सिर में चोट लगने और कनकशन (सिर में हल्की चोट) के लिए स्थानापन्न खिलाड़ी लेने की घटनाएं हुई जिससे तेज गेंदबाजों के बाउंसर के उपयोग को लेकर चर्चा फिर से शुरू हो गयी। चैपल ने हालांकि इस गेंद पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के विचार को सिरे से नकार दिया।

चैपल ने एक कॉलम में लिखा, ‘बाउंसर पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के किसी भी विचार को उसी तरह से तुरंत खारिज कर देना चाहिए जैसे गेंदबाज न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाज क्रिस मार्टिन को आते ही पविलियन भेज देते थे।’ अपने जमाने के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘अब बल्लेबाज, गेंदबाज और अंपायरों सहित मैदानी सुरक्षा की विश्वव्यापी समीक्षा करना का समय आ गया है, जिसमें बल्लेबाजी तकनीक प्राथमिकता हो।’

Boxing Day Test: टीम इंडिया में हो सकते हैं विराट समेत ये 5 बड़े बदलाव, फिर मिलेगी कामयाबी?

उन्होंने कहा, ‘इस तरह की समीक्षा करते हुए पुछल्ले बल्लेबाजों को शॉर्ट पिच गेंदबाजी से बचाने के लिए किसी भी तरह का कड़ा नियम बनाना उचित होगा।’ खेल के कुशल विशेषज्ञों में से एक चैपल ने खिलाड़ियों विशेषकर निचले क्रम के बल्लेबाजों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि बाहर होने वाले खिलाड़ी के समान योग्यता रखने वाले खिलाड़ी को मैदान में उतारने को लेकर शिकायत करना व्यर्थ लगता है।

एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम ने तीसरे दिन ही घुटने टेके, शर्मनाक हार… ऑस्ट्रेलिया से रिपोर्ट

चैपल ने यह बात टी20 सीरीज के दौरान कनकशन के शिकार हुए रविंद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को उतारने के संदर्भ में कही। चैपल ने कहा, ‘यह बहस तब बढ़ी जब चहल ने तीन विकेट लिए और भारत की करीबी मैच में मैन ऑफ द मैच बने। समान योग्यता रखने वाले खिलाड़ी को उतारने को लेकर शिकायत करना व्यर्थ लगता है। सभी पक्षों को खुश करना हमेशा मुश्किल होगा।’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *