UP news: UP panchayat chunav : नामांकन पत्रों की स्क्रीनिंग शुरू, रविवार को मिलेंगे चुनाव चिह्न – screening start for up panchayat chunav uttar pradesh

लखनऊ
यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की स्क्रीनिंग शुक्रवार से शुरू हो गई है। शनिवार को स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। उसी के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित किया जाएगा।

लखनऊ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चारों पदों के लिए 15,757 लोगों ने अपना भाग्य आजमाने के लिए पिछले दो दिन में नामांकन किया है। इनमें जिला पंचायत सदस्य के लिए 451, सदस्य ग्राम पंचायत के लिए 7528, प्रधान पद के लिए 4280 और सदस्य क्षेत्र पंचायत पद के लिए 3498 लोगों ने नामांकन किया है।

जांचे जा रहे नामांकन पत्र
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने नामांकन पत्रों की जांच के लिए कमिटी गठित की है। कमिटी के सदस्यों ने शुक्रवार से नामांकन पत्रों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। जिला पंचायत कार्यालय के अलावा सभी विकास खंडों में दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है।

तैयार हो रही सूची
एडीओ पंचायत एसके सिंह ने बताया कि शनिवार को भी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच पूरी होने की उम्मीद है। जिन उम्मीदवारों का नामांकन सही पाया जाएगा, उनकी सूची तैयार कर रविवार को उन्हें चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे।

धनुष से लेकर त्रिशूल तक होंगे शामिल

उम्मीदवारों को धनुष से लेकर त्रिशूल तक चुनाव चिह्न दिए जाने की तैयारी की गई है। चुनाव चिह्न में आम, ओखली, फूल, घड़ा, डमरू, तम्बू, नल, पेंसिल, बल्ला, ब्रश, ब्लैक बोर्ड, रिक्शा, शंख, सुराही, अनाज ओसता हुआ किसान, इमली, कन्नी, कार, किताब, कैमरा, कैरम बोर्ड, कोट, खड़ाऊं, गदा, गले का हार, घंटी, चारपाई, छत का पंखा, टेबिल लैंप, टोकरी, डेस्क, ड्रम, तांगा, त्रिशुल, दरवाजा, धनुष, धान का पेड़, पत्तियां, पहिया, पालकी, पुल, फावड़ा, फुटबाल, बस, बांसुरी, बाल्टी, बिजली का बल्ब, बेंच, बैलगाड़ी, भवन, मोटर साइकिल, मोमबत्ती, लिफाफा, वायुयान, हथौड़ा, गैस सिलेंडर, दीवार घड़ी और प्रेशर कुकर समेत अन्य प्रतीक निर्धारित किए गए हैं। इनमें चारों पदों के लिए अलग-अलग चुनाव चिन्ह की सूची तैयार की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *