wasington sundar half century: washington sundar ne banayi half century khas list main shamil: वॉशिंगटन सुदर ने इंडिया में डेब्यू पर हाफ सेंचुरी
भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नै में खेले जा रहे सीरीज के पहले मैच के चौथे दिन शानदार हाफ सेंचुरी बनाई। उन्होंने डॉमिनिक बेस (Dom Bess) की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। सुंदर ने इसके साथ ही एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली। वह सौरभ गांगुली, सुरेश रैना और अरुण लाल व अन्य खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए।
सुंदर अब आठवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने घरेलू और विदेशी दोनों मैदानों पर अपनी पहली ही टेस्ट पारी में 50+ स्कोर बनाया हो। इस लिस्ट में रूसी मोदी, सुरेंद्र अमरनाथ, अरुण लाल, सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly), सुरेश रैना (Suresh Raina), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) शामिल हैं।
स्कोरकार्ड
सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपनी पहली टेस्ट पारी में 62 रन बनाकर भारतीय टीम को मुश्किल से निकाला था।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में जब सुंदर क्रीज पर आए तब भारतीय टीम का स्कोर पांच विकेट पर 192 रन था। उन्होंने ऋषभ पंत के आउट होने के बाद भारत को संभाला। सुंदर ने नाबाद 85 रन बनाए। हालांकि भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 337 रन बनाकर आउट हो गई और इंग्लैंड (578) से 241 रन से पिछड़ गई। इंग्लैंड ने हालांकि फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया। भारत ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत छह विकेट पर 257 से शुरू की। पंत (91) और चेतेश्वर पुजारा (72) ने भारत के लिए अहम योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से स्पिनर बेस ने चार विकेट लिए।