Cowin: लोगों को मिल रहा कोरोना वैक्सीन का नकली सर्टिफिकेट, सरकार ने बताए पहचान के तरीके

Cowin: लोगों को मिल रहा कोरोना वैक्सीन का नकली सर्टिफिकेट, सरकार ने बताए पहचान के तरीके

करीब छह महीने से देशभर में लोगों को कोरोना का वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। आप में से कई लोगों ने कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर बुकिंग करके वैक्सीन लगवाई होगी और कई लोग अभी कतार में होंगे। सरकार ने अब लोगों को ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा दे दी है यानी आप वैक्सीनेशन सेंटर पर सीधे तौर पर जाकर हाथों-हाथ अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं और वैक्सीन लगवा सकते हैं। वैक्सीन की प्रत्येक डोज के बाद लोगों को सर्टिफिकेट मिल रहा है। फाइनल सर्टिफिकेट दोनों डोज के बाद मिल रहा है, लेकिन यदि आपसे पूछा जाए कि आपका सर्टिफिकेट असली है या नकली तो आप भी सोच में पड़ जाएंगे। आप तुरंत सवाल करेंगे कि क्या वैक्सीन सर्टिफिकेट भी नकली हो सकता है तो इसका जवाब हां… आइए जानते हैं वैक्सीन सर्टिफिकेट की जांच का तरीका…

कैसे करें सर्टिफिकेट की पहचान

कई लोगों ने नकली वैक्सीन सर्टिफिकेट की शिकायत की है जिसके बाद सरकार ने लोगों को सर्टिफिकेट की जांच करने की ऑनलाइन सुविधा दी है। अब आप घर बैठे ही अपने फोन से सर्टिफिकेट की जांच कर सकते हैं। सबसे पहले अपने फोन के ब्राउजर में verify.cowin.gov.in/ टाइप करके ओके करें। इसके बाद आपको Verify a vaccination certificate का विकल्प दिखेगा और इसके ठीक नीचे स्कैन क्यूआर कोड का विकल्प दिखेगा। इस विकल्प पर क्लिक करके कैमरे को खोलने के लिए ब्राउजर को इजाजत दें। अब अपने सर्टिफिकेट पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें। QR कोड को स्कैन करने के बाद ‘Certificate Successfully Verified’ दिखता है तो आपका सर्टिफिकेट असली है और यदि ‘Certificate Invalid’ का मैसेज मिलता है तो आपका सर्टिफिकेट नकली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *