Narendra Modi Says Those Who Thought That They Would Never Be Questioned About Their Earnings And Now Their Loot Is Being Accounted For Hk | जिसने भी दलाली खाई है, उनकी बारी आ रही है: पीएम मोदी

जिसने भी दलाली खाई है, उनकी बारी आ रही है: पीएम मोदी



पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के धारवाड़ में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की नींव रखी. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने विपक्ष पर भी हमला बोला.

हुबली में पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा ‘जिन लोगों ने सोचा था कि उनकी कमाई के बारे में उनसे कभी पूछताछ नहीं की जाएगी और अब उनकी लूट का हिसाब लिया जा रहा है. जिनकी कमाई के बारे में बात करने से लोग डरते थे. आज कोर्ट में एजेंसियों के सवाल के सामने हाजिरी लगा रहे हैं. देश-विदेश में बेनामी संपत्तियों का हिसाब दे रहे हैं. जिसने भी दलाली खाई है, एक-एक करके उनकी बारी आ रही है.’

कर्नाटक सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि कर्नाटक का मजबूर मॉडल वो देश पर भी थोपना चाहते हैं. जहां सरकार का मुखिया कोने में रोता रहे और फैसले नामदार के महलों में होते रहे. उन्होंने कहा ‘कांग्रेस सिर्फ अपने स्वार्थ की सोचती है. सत्ता की मलाई के लिए विधायक होटलों में लड़ाई-झगड़े कर रहे हैं.’

पीएम ने कहा कि विकास की पंचधारा- बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, इसी विजन पर सरकार आगे बढ़ रही है. बजट में हाल ही में 5 लाख रुपए सालाना आय वालों को इनकम टैक्स में छूट दी गई है. जिसके लेकर पीएम मोदी ने कहा ‘इतिहास में पहली बार 5 लाख रुपए प्रति वर्ष की कर योग्य आय को इनकम टैक्स दायरे से बाहर रखा गया है. इससे हुबली-धारवाड़ में हमारे युवा मित्रों को भी लाभ होगा क्योंकि अधिकांश युवा इस आय वर्ग में आते हैं.’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *