Wrestler Sagar Dhankhar Murder Case: Police Seven Team Search In Haridwar Ashrams For Accused Olympian Sushil Kumar Arresting – पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड: सुशील की तलाश में जुटा खुफिया विभाग, हरिद्वार के एक आश्रम में छिपे होने की आशंका

सार

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी मिली है। जिसके बाद अब हरिद्वार पुलिस की टीमें यहां स्थित आश्रमों में जांच कर रहीं हैं। हालांकि अभी इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। 

ख़बर सुनें

पुलिस सूत्रों के अनुसार सुशील पहलवान लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है। उसकी लोकेशन हरिद्वार में एक बड़े आश्रम में मिली है। कुछ दिनों पूर्व उसकी लोकेशन ऋषिकेश क्षेत्र में मिली थी।

हरिद्वार में सुशील कुमार के छिपे होने की आशंका पर खुफिया विभाग के साथ जिला पुलिस भी सतर्क हो गई है। बता दें कि सुशील कुमार हरिद्वार स्थित एक बड़ी फार्मा कंपनी के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुशील कुमार की तलाश के लिए सात टीमें बनाई गई हैं। टीमें संभावित आश्रमों की जांच में जुट गई हैं। वहीं, अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

एसएसपी हरिद्वार सेंथल अवूदई कृष्णराज एस के मुताबिक दिल्ली पुलिस या किसी भी एजेंसी से सुशील कुमार के हरिद्वार में होने का उनको कोई इनपुट नहीं मिला है।

बता दें कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय पहलवान सागर धनखड़ की हत्या कर दी गई थी। इस घटना को करीब 20 लोगों ने अंजाम दिया था। इस मामले में पहलवान सुशील कुमार व उसके करीबियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसके बाद खबर आई कि सुशील उत्तराखंड में छिपा है। वहीं, छत्रसाल में लगे सीसीटीवी फुटेज, गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रिंस दलाल और घायल पहलवान अमित व सोनू से पूछताछ के बाद 10 आरोपियों की ही पहचान हो पाई है। 

इससे पहले सुशील कुमार की सुंदर भाटी, काला जठेड़ी व लारेंस बिश्नोई जैसे बड़े गैंगेस्टर से सांठगांठ की बात भी सामने आई थी। इसके बाद सुशील कुमार द्वारा कई साल पहले आइटीओ स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहलवान प्रवीण को पीटने का मामला भी समाने आया था।

विस्तार


आगे पढ़ें

खुफिया विभाग के साथ जिला पुलिस भी सतर्क

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *