Covid 19 Coronavirus Cases Today Live News Updates On May 6th 2021: Covid Death Corona New Cases Lockdown, Curfew, Oxygen Crisis Remdesivir Mp Up Delhi Maharashtra – Coronavirus India Live: सीएम शिवराज बोले- मध्यप्रदेश में बढ़ते हुए मामलों की संख्या अब थम गई है
05:37 PM, 06-May-2021
मध्यप्रदेश में बढ़ते हुए मामलों की संख्या अब थम गई है: शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते हुए मामलों की संख्या अब थम गई है। 12,000 के आसपास मामले प्रतिदिन आ रहे हैं जबकि टेस्टिंग हम लगातार बढ़ा रहे हैं। रिकवरी रेट 85.13 फीसदी हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता कर्फ्यू लगाया गया। सभी के सहयोग से अब हम सक्रिय मामलों में बड़े राज्यों में सबसे पीछे हैं। हमारा पॉजिटिविटी रेट लगातार गिरता जा रहा है। यह 25 फीसदी से घटकर 18.5 फीसदी तक पहुंच गया है।
04:56 PM, 06-May-2021
दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई केजरीवाल सरकार को फटकार
केजरीवाल सरकार ने जब हाईकोर्ट से कहा कि प्रदेश में बुनियादी ढांचा जर्जर नहीं है तब हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि आप उस शुतुरमुर्ग की तरह व्यवहार कर रहे है जो अपना सिर रेत में डाले हुए है।
04:46 PM, 06-May-2021
मंत्रियों को भी दिखानी होगी कोरोना जांच की रिपोर्ट :ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर होगा इसलिए बाहर से आने वाले मंत्रियों या नेता को कोरोना जांच की रिपोर्ट दिखानी होगी तब ही वे राज्य में प्रवेश कर सकेंगे।
04:26 PM, 06-May-2021
दिल्ली में 35 लाख 74 हजार वैक्सीन की खुराक दी गई: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हम 35,74,000 वैक्सीन डोज दे चुके हैं। लगभग 28 लाख लोगों ने पहली डोज़ ली है, इनमें से 7,76,000 लोगों ने दोनों डोज़ ली हैं। 18-45 आयु वर्ग में 3 दिन के अंदर दिल्ली में लगभग 1,30,000 लोगों को वैक्सीन लगी है।
04:18 PM, 06-May-2021
सभी अस्पताल अब अपने बेड की संख्या बढ़ा लें : केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी थी तो बहुत से अस्पतालों ने बेड की संख्या कम कर दी थी। सभी अस्पतालों से निवेदन है कि वे अपने बेड की संख्या बढ़ा लें और पहले जितने बेड थे, उतने बेड उपलब्ध कराएं। उम्मीद करते हैं कि अब हमें प्रतिदिन 700 टन ऑक्सीजन मिलेगी।
04:15 PM, 06-May-2021
हमें प्रतिदिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन चाहिए: अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को प्रतिदिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है, कल पहली बार दिल्ली को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है। लेकिन 1 दिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन से काम नहीं चलेगा, जब तक कोरोना के मामले कम नहीं हो जाते, हमें प्रतिदिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन चाहिए।
03:37 PM, 06-May-2021
पीएम मोदी ने कोरोना की स्थिति पर की समीक्षा
प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश में कोरोना की स्थिति की व्यापक समीक्षा की। उन्हें जिन 12 राज्यों में 1 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं, उनकी विस्तृत जानकारी दी गई। जिन जिलों में बिमारी के चलते अधिक मृत्यु दर्ज़ की जा रही हैं, उससे भी उन्हें अवगत कराया गया।
03:11 PM, 06-May-2021
नैतिक तानाबाना बहुत हद तक विखंडित हुआ
दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोगों का नैतिक तानाबाना बहुत हद तक ‘‘विखंडित’’ हो गया है, क्योंकि कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए एकसाथ आने की बजाय वे ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं और सांद्रकों की जमाखोरी और कालाबाजारी में लिप्त हैं।
03:10 PM, 06-May-2021
भारत में यदि स्थिति भयावह रहती है तो दुनिया की भी यही स्थिति होगी
भारत में यदि स्थिति खौफनाक बनी रहती है तो फिर दुनिया की स्थिति भी भयावह बनी रहेगी। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार बढ़ाने की वकालत करने वाले एक प्रमुख समूह ने यह बात कही है। समूह ने यह बात ऐसे समय कही है जब अमेरिका का कंपनी जगत कोविड- महामारी से पार पाने के लिये पूरी तरह से भारत के प्रयासों में मदद कर रहा है।
02:09 PM, 06-May-2021
उच्च न्यायालय ने बंद पड़े 150 बिस्तरों वाले निजी अस्पताल को नहीं खोलने के तर्क पर उठाया सवाल
दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिवालिया प्रक्रिया की वजह से बंद 150 बिस्तरों वाले मल्टी स्पैश्यिलिटी अस्पताल का इस्तेमाल नहीं करने के दिल्ली सरकार के तर्क पर बृहस्पतिवार को सवाल उठाया जबकि इस अस्पताल की स्थापना करने वाले डॉक्टर ने इसके लिये अपनी मेडिकल टीम भेजने की पेशकश भी की है। उच्च न्यायालय ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर दिल्ली सरकार से लीक से हटकर सोचने के लिए कहा। अदालत ने कहा कि हम सामान्य परिस्थिति में नहीं है और राष्ट्रीय राजधानी में मरीजों के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की कमी है।
01:33 PM, 06-May-2021
रैपिड एंटीजन टेस्ट आरटी-पीसीआर का पूरक, निगरानी व नियंत्रण गतिविधियों के लिए उपयोगी: सरकार
सरकार ने कहा है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) आरटी-पीसीआर का पूरक है और कोविड निगरानी और गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए काफी उपयोगी है। सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी है। इससे एक दिन पहले भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने सिफारिश की थी कि प्रयोगशालाओं पर बोझ कम करने के लिए अंतरराज्यीय यात्रा कर रहे स्वस्थ व्यक्ति आरटी पीसीआर जांच न कराएं।
01:32 PM, 06-May-2021
राज्यों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 89 लाख से ज्यादा खुराकें हैं उपलब्ध : केंद्र
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 रोधी टीके की 89 लाख से ज्यादा खुराकें हैं और अगले तीन दिनों में उन्हें 28 लाख और खुराकें दी जाएंगी। सुबह आठ बजे तक के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक 17.15 करोड़ (17,15,42,410) से ज्यादा खुराकें दी हैं। इनमें से बर्बाद हो गयी खुराकों समेत 16,26,10,905 खुराकों का इस्तेमाल हो चुका है।
12:28 PM, 06-May-2021
उत्तराखंड : रेमडेसिविर की आपूर्ति और बिक्री पर कडी नजर रखेंगे ड्रग इंस्पेक्टर
कोविड 19 के इलाज में प्रयुक्त होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति और बिक्री पर कड़ी नजर रखने के लिए उत्तराखंड सरकार ने ड्रग इंस्पेक्टरों (औषधि निरीक्षकों)को अपने क्षेत्रों में लगातार निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं।सचिव, पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा राज्य के औषधि नियंत्रक को जारी एक आदेश में कहा गया कि हाल में उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा इस इंजेक्शन की आपूर्ति और बिक्री की कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए थे।
12:03 PM, 06-May-2021
कोविड-19 : देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर में 10 मई तक कर्फ्यू
उत्तराखंड में बेकाबू होते जा रहे कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने देहरादून समेत सर्वाधिक प्रभावित तीन जिलों में बृहस्पतिवार से 10 मई तक कर्फ्यू लगा दिया है तथा बाकी जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में स्थिति का आकलन कर इस बारे में फैसला लेने को कहा है।
11:24 AM, 06-May-2021
केरल में भी लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केरल में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। इसके तहत 8 मई से 16 मई तक राज्य में पाबंदियां लागू रहेंगी।