Rs 13227 crore profit to Reliance Industries, announcement of dividend of Rs 7 / share to shareholders | रिलायंस इंडस्ट्रीज को 13227 करोड़ रुपए का मुनाफा, शेयरधारकों को 7 रुपए/शेयर डिविडेंड देने का ऐलान

  • Hindi News
  • Business
  • Rs 13227 Crore Profit To Reliance Industries, Announcement Of Dividend Of Rs 7 Share To Shareholders

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी। (फाइल) - Dainik Bhaskar

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी। (फाइल)

रिलायंस इंडस्ट्रीज को मार्च में खत्म हुई तिमाही में 13227 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। पिछले साल इसी दौरान में कंपनी का मुनाफा 6348 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी की आमदनी 11% बढ़कर 154,896 करोड़ रुपए हो गई है। ये पिछले साल समान अवधि में 139,535 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने 7 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से शेयर होल्डर्स को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

जियो को 3508 करोड़ रुपए का मुनाफा

रिलायंस की टेलीकॉम कंपनी जियो का प्रदर्शन भी दमदार रहा है। जनवरी से मार्च के बीच जियो का मुनाफा 47.5% बढ़कर 3508 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल इसी अवधि में यह 2,379 करोड़ रुपए था। जियो की आय 19% बढ़कर 18,278 करोड़ रुपए हो गई है, जो पिछले साल 15,373 करोड़ रुपए थी। जियो ने एक कस्टमर से जनवरी से मार्च के बीच औसत 138.2 रुपए कमाए (एवरेज रेवेन्यू पर कस्टमर- ARPU)।

जियो के नतीजों पर चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा- कंपनी के 42.6 करोड़ ग्राहक हैं। इनके लिए हम बेहतर डिजिटल अनुभव का वादा करते हैं। जियो देश में डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए कदम बढ़ाती रहेगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *