सोने ने फिर पकड़ी रफ्तार, भाव 50 हजार के पार, वजह भी है खास!

सोने ने फिर पकड़ी रफ्तार, भाव 50 हजार के पार, वजह भी है खास !

एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार को MCX पर सोना 50 हजार रुपये और चांदी 67500 रुपये के पार निकल गया. दरअसल, पिछले कुछ हफ्तों से सोने में दबाव देखने को मिल रहा था. जानकार बता रहे हैं कि अमेरिका में राहत पैकेज की उम्मीद से सोने में उछाल आया है.

गुरुवार की सुबह MCX पर मार्च डिलिवरी वाली चांदी 759 रुपये की तेजी के साथ 66670 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली. बुधवार को यह 65911 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी. कारोबार के दौरान MCX पर सोना 50,000 रुपये के पार निकल गया है. वहीं कॉमेक्स पर 1880 डॉलर के करीब पहुंच गया.

चांदी में लगातार तीसरे दिन जोरदार तेजी देखने को मिली. MCX पर इसका भाव  67,500 रुपये के पार निकल गया. सोना- चांदी के अलावा कॉपर भी 8 साल के उच्चतम स्तर पर है. निकेल भी 14 महीने की ऊंचाई पर है. जिंक, एल्युमिनियम और लेड में भी तेजी कायम है. जानकार अभी भी सोने में निवेश की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि यहां से बड़ी गिरावट की संभावना बहुत कम है.

दरअसल, मार्च से अगस्त तक सोने की कीमतों में एकतरफा रैली देखने को मिली थी. लेकिन जैसे ही कोरोना वैक्सीन की खबरें आईं, सोने की चमक फीकी पड़ने लगी. नवंबर महीने में सोने में चार साल की सबसे बड़ी मासिक गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन अब एक बार फिर सोने में तेजी देखने को मिल रही है.

बता दें, गोल्‍ड ने इस साल अगस्त में रिकॉर्ड हाई बनाया था, सोने का भाव 7 अगस्‍त को 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था. जहां से सोने का भाव 10 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. वहीं, चांदी का भाव 10 अगस्‍त को 78,256 रुपये प्रति किग्रा था. लंबी अवधि के लिए सोना हमेशा निवेश के बेहतर विकल्प रहा है

असल में जब-जब दुनिया में आर्थिक संकट गहराया है, सोने ने अपनी चमक बिखेरी है, लोग सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने-चांदी को चुनते हैं. कीमत में बढ़ोतरी के साथ-साथ सोने में निवेश का दायरा बढ़ता जा रहा है. लोग फिजिकली गोल्ड खरीदने के बजाय डिजिटल माध्यम से सोने में निवेश को तरजीह दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *