Haldi Ceremony Of A Woman Police Constable Was Held At Station Premises Amid Surge In Covid19 Cases – #ladengecoronase: थाने में हुई महिला कांस्टेबल की ‘हल्दी’, कोविड के चलते नहीं मिली थी छुट्टी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डूंगरपुर
Published by: Tanuja Yadav
Updated Sat, 24 Apr 2021 07:49 AM IST

सार

राजस्थान के डूंगरपुर में पुलिस थान में हुई महिला कांस्टेबल की हल्दी। ऐसा इसलिए क्योंकि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच महिला को छुट्टी नहीं मिली थी।

राजस्थान: दुंगापुर पुलिस स्टेशन में महिला कांस्टेबल का हल्दी समारोह
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

कोरोना काल में चारो तरफ से ऐसी खबरें ज्यादा सुनने में आई, जिन्होंने या तो दिल दहला दिया और इंसानियत को ताक पर रखकर लालच को प्राथमिकता दी। लेकिन राजस्थान के डूंगरपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने दिल छू लिया है। डूंगरपुर में एक महिला कांस्टेबल का हल्दी समारोह पुलिस स्टेशन में ही किया गया।

ये सुनने में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन कोरोना काल में ऐसा होना संभव है। दरअसल, महिला कांस्टेबल डूंगरपुर पुलिस स्टेशन में अपनी ड्यूटी कर रही है और कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से उसे छुट्टी नहीं मिल पाई। यही वजह रही है कि महिला कांस्टेबल ने पुलिस थाने में ही अपना हल्दी समारोह संपन्न किया। बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप में डॉक्टर, पुलिसकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभा रहे हैं। 

विस्तार

कोरोना काल में चारो तरफ से ऐसी खबरें ज्यादा सुनने में आई, जिन्होंने या तो दिल दहला दिया और इंसानियत को ताक पर रखकर लालच को प्राथमिकता दी। लेकिन राजस्थान के डूंगरपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने दिल छू लिया है। डूंगरपुर में एक महिला कांस्टेबल का हल्दी समारोह पुलिस स्टेशन में ही किया गया।

ये सुनने में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन कोरोना काल में ऐसा होना संभव है। दरअसल, महिला कांस्टेबल डूंगरपुर पुलिस स्टेशन में अपनी ड्यूटी कर रही है और कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से उसे छुट्टी नहीं मिल पाई। यही वजह रही है कि महिला कांस्टेबल ने पुलिस थाने में ही अपना हल्दी समारोह संपन्न किया। बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप में डॉक्टर, पुलिसकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभा रहे हैं। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *