Haldi Ceremony Of A Woman Police Constable Was Held At Station Premises Amid Surge In Covid19 Cases – #ladengecoronase: थाने में हुई महिला कांस्टेबल की ‘हल्दी’, कोविड के चलते नहीं मिली थी छुट्टी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डूंगरपुर
Published by: Tanuja Yadav
Updated Sat, 24 Apr 2021 07:49 AM IST
सार
राजस्थान के डूंगरपुर में पुलिस थान में हुई महिला कांस्टेबल की हल्दी। ऐसा इसलिए क्योंकि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच महिला को छुट्टी नहीं मिली थी।
राजस्थान: दुंगापुर पुलिस स्टेशन में महिला कांस्टेबल का हल्दी समारोह
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
Rajasthan: ‘Haldi’ ceremony of a woman police constable who is posted at Dungarpur police station was held at station premises, as couldn’t avail leave amid surge in COVID19 cases. (23/4) pic.twitter.com/S1KoKc99yB
— ANI (@ANI) April 24, 2021
ये सुनने में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन कोरोना काल में ऐसा होना संभव है। दरअसल, महिला कांस्टेबल डूंगरपुर पुलिस स्टेशन में अपनी ड्यूटी कर रही है और कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से उसे छुट्टी नहीं मिल पाई। यही वजह रही है कि महिला कांस्टेबल ने पुलिस थाने में ही अपना हल्दी समारोह संपन्न किया। बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप में डॉक्टर, पुलिसकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभा रहे हैं।