cm yogi meet member of khap panchayat: CM योगी से किसान प्रतिनिधियों ने की मुलाकात, बिजली और गन्ने की फसल के भुगतान पर रहा फोकस – farmer representatives meet cm yogi, focus on electricity and sugarcane crop payment
लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर किसान प्रतिनिधियों ने की सीएम योगी से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर से विधायक उमेश मलिक के नेतृत्व में आए खाप किसान पंचायत के किसानो ने मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी से बातचीत की। सभी ने सीएम योगी से बिजली व गन्ने की समस्याएं उठाईं।
गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर की मुलाकात इससे पहले बुढ़ाना के विधायक उमेश मलिक और शामली के विधायक तेजेंद्र निर्वाल के साथ आए खापों के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और पंचायतीराज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात की थी।
गन्ना किसानों की बेहतरी की तरफ ध्यान दे सरकार
खापों से प्रतिनिधियों ने कहा कि पश्चिमी यूपी में बिजली की बढ़ी दरें, गन्ना मूल्य भुगतान में देरी और गन्ना मूल्य में वृद्धि नहीं होने से आम किसानों में नाराजगी है। फुगाना थांबा के हरवीर सिंह ने कहा कि जब राजकीय नलकूपों और नहरों से सिंचाई मुफ्त हो सकती है तो किसानों के निजी ट्यूबवैल को बिजली मुफ्त या कम दर पर क्यों नहीं दी जा सकती। सरकार को गन्ना किसानों की बेहतरी की तरफ ध्यान देना चाहिए।
बिजली दरें बढ़ने पर उठाया सवाल
खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ना मुख्य फसल है। सरकार को गन्ना किसानों की बेहतरी की तरफ ध्यान देना चाहिए। लंबे समय तक किसानों को बकाया भुगतान नहीं मिलता जबकि वे जो खाद, बीज लेते हैं, बैंक से कर्ज लेते हैं, उस पर ब्याज बढ़ता जाता है। बिजली दरें बढ़ने से विद्युत बिलों के भुगतान का संकट खड़ा हो रहा है।