UP Congress office: UP: कांग्रेस कार्यालय से करते थे बिजली चोरी, पार्टी ने काटा कनेक्शन तो दफ्तर पर ताला लगा आए अवैध कब्जेदार – people who stole electricity from up congress office locked its gate too

लखनऊ
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय प्रशासन द्वारा अपने घरों की बिजली काटे जाने से नाराज लोगों ने गुरुवार को दफ्तर के मुख्य द्वार पर कुछ देर के लिए ताला लगा दिया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के प्रशासन प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस दफ्तर से सटे इलाके में पार्टी कार्यालय के कुछ पूर्व कर्मचारियों के रिश्तेदार अपने परिवार के साथ अवैध रूप से रहते हैं। इन लोगों ने पार्टी दफ्तर के कनेक्शन से ही अपने यहां बिजली का तार जोड़ लिया है।

उन्होंने बताया कि इस बार पार्टी दफ्तर का बिजली का बिल छह लाख रुपये आया है। इस बारे में जब बिजली विभाग के अधिकारियों से पूछा गया तो पता लगा कि इसमें से साढे़ तीन लाख रुपये का बिल उन अवैध कब्जेदारों का है। इसके बाद उन लोगों के बिजली के तार हटा दिए गए।

सुबह 10 बजे लगा दिया ताला
गुप्ता ने बताया कि इसके विरोध में उन अवैध कब्जेदारों ने सुबह करीब 10 बजे पार्टी के मुख्य गेट पर चुपके से ताला लगा दिया। इसकी सूचना मिलने पर जब उन्हें फटकार लगाई गई तो उन लोगों ने ताला हटा दिया। उन्होंने बताया कि वे लोग न तो पार्टी के कार्यकर्ता हैं और न ही दफ्तर के कर्मचारी। वे चाय की दुकान चलाने और ऐसे ही अन्य काम करते हैं। वे अपने इस काम में दफ्तर की बिजली का दुरुपयोग करते हैं। गुप्ता ने बताया कि अब इन लोगों की बेदखली के लिए कानूनी रास्ता अपनाया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *