Virat Kohli Rohit Sharma | India Vs England T20 Series 2021 Photos Narendra Modi Stadium Ahmedabad Virat Rohit | कोरोना के बीच फैंस ने रिकॉर्ड बनाया; सीरीज में 67 छक्के लगे, जिसमें टीम इंडिया आगे रही
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Virat Kohli Rohit Sharma | India Vs England T20 Series 2021 Photos Narendra Modi Stadium Ahmedabad Virat Rohit
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अहमदाबाद3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 टी-20 की सीरीज में 3-2 से शिकस्त दी। सभी मैच अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए। सीरीज के शुरुआती 2 मैच में 50% यानी 67,200 दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री मिली थी। लॉकडाउन के बाद कोरोना के बीच खेले गए किसी भी क्रिकेट मैच में यह एक रिकॉर्ड था। स्टेडियम की क्षमता 1.32 दर्शकों की है।
सीरीज का आखिरी मैच शनिवार को खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 36 रन से जीत दर्ज की। सीरीज के 5 मैच में कुल 67 छक्के लगे। इसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 35 सिक्स जड़े। बतौर बल्लेबाज इंग्लिश प्लेयर जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 10 छक्के जड़े। विराट कोहली 9 सिक्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। आखिरी मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…
सभी मैच में टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी। इसमें शुरुआत के 3 मैच टॉस जीतने वाली टीम ने जीते, लेकिन आखिरी के दो मैच में टीम इंडिया ने यह मिथ तोड़ दिया।
सीरीज के शुरुआती 2 मैच में 50% यानी 67,200 दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री मिली थी। लॉकडाउन के बाद कोरोना के बीच खेले गए किसी भी क्रिकेट मैच में यह एक रिकॉर्ड था।
स्टेडियम के बाहर फैंस को टिकट्स के लिए भीड़ लगाते भी देखा गया। अहमदाबाद में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद आखिरी 3 मैच में स्टेडियम में फैंस की एंट्री को प्रतिबंधित कर दिया।
भारतीय कप्तान विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने 5 मैच में 115.50 की औसत से सबसे ज्यादा 231 रन बनाए। इस दौरान विराट ने 3 नाबाद फिफ्टी भी लगाईं।
आखिरी मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 94 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। यह सीरीज में किसी भी टीम की बेस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप रही।
सीरीज के दूसरे मैच से सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने डेब्यू किया था। सूर्यकुमार ने सीरीज में तीन और ईशान ने दो मैच खेले।
ईशान किशन को सीरीज के दूसरे मैच में डेब्यू का मौका मिला। इसमें उन्होंने ओपनिंग करते हुए 56 रन की पारी खेली और मैच जिताया। ईशान दूसरे मैच में खास नहीं कर सके।
सूर्यकुमार यादव ने दूसरे मैच से डेब्यू किया, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी नहीं मिली थी। अगले मैच में उन्हें बाहर कर दिया था। चौथे मैच में उन्हें फिर मौका मिला, तो उन्होंने फिफ्टी जड़ी।
सूर्यकुमार ने आखिरी और निर्णायक मैच में 17 बॉल पर 32 रन बनाए। सीरीज में उन्होंने 3 मैच खेले, जिसमें 44.50 की औसत से 89 रन बनाए।
भारतीय तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर आखिरी दो मैच में जीत के हीरो रहे। उन्होंने दोनों मैच के आखिर में एक ओवर में 2-2 विकेट लेकर मैच का रुख पलटा और टीम को जीत दिलाई।
आखिरी मैच में क्रिस जॉर्डन ने शानदार कैच लपका और बाउंड्री के अंदर जाने से पहले बॉल जेसन रॉय को थमा दी। इस कैच के बदौलत सूर्यकुमार यादव आउट हुए।
रोहित शर्मा ने आखिरी मैच में 34 बॉल पर 64 रन की पारी खेली। सीरीज में उन्होंने 3 मैच खेले, जिसमें 30.33 की औसत से 91 रन बनाए। एक फिफ्टी भी जड़ी।
इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ही फॉर्म में दिखे। उन्होंने सीरीज में 172 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्टी लगाई और सबसे ज्यादा 10 छक्के भी जड़े।
भारतीय ओपनर लोकेश राहुल सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे। दो बार खाता भी नहीं खोल सके। 4 मैच में उन्होंने सिर्फ 15 रन ही बनाए। आखिरी मैच में उन्हें बाहर भी कर दिया गया था।