fir against akhilesh yadav: Akhilesh Yadav News: Akhilesh Yadav attacks on Yogi Adityanath Government: पत्रकार पिटाई मामले में FIR दर्ज होने के बाद अखिलेश का पलटवार, ‘दूसरों को सिंडिकेट बताने वाले संघीकेट से संचालित होते हैं’

लखनऊ
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए सिंडिकेट का पलटवार संघीकेट से किया। बता दें कि पूर्व सीएम और उनके 20 समर्थकों के खिलाफ मुरादाबाद में पत्रकारों की कथित पिटाई के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद मुरादाबाद के एसपी जिलाध्यक्ष ने भी दो पत्रकारों के खिलाफ साजिश रचने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कराया।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘आज जिस प्रकार संविधान पर हमले हो रहे हैं, नेताओं पर झूठे मुकदमों और जांच एजेंसियों के छापे के बाद अब शारीरिक हमले तक हो रहे हैं, वो बीजेपी की हिंसक राजनीतिक सोच का कुपरिणाम है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘दूसरों पर सिंडीकेट से संचालित होने का आरोप लगाने वाले लोग वास्तव में स्वयं संघीकेट से संचालित हैं।’

‘एसपी के नेतृत्व में परिवर्तन की आंधी’
अखिलेश यादव ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘कासगंज में एसपी और महान दल की संयुक्त किसान महापंचायत में उमड़े अपार जनसमर्थन ने दिखा गया है कि उत्तर प्रदेश में एसपी के नेतृत्व में परिवर्तन की आंधी चलेगी। किसान-मजदूर, दलित, गरीब, महिला, युवा व कारोबार विरोधी बीजेपी अब गई।’

‘किसान बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे’
अखिलेश यादव ने कहा, ‘किसान राजनीतिक खेत से बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। बदायूं में एसपी के समय बनना शुरू हुए मेडिकल कॉलेज का काम बीजेपी सरकार के चार साल के कार्यकाल में पूरा नहीं हो पाया। बीजेपी के लिए सिर्फ चुनाव जीतना मुद्दा रहता है, जन स्वास्थ्य या चिकित्सा नहीं।’

‘यह एफआईआर हारती हुई बीजेपी की हताशा’
इससे पहले एफआईआर होने पर अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर आक्रोश जाहिर करते हुए ट्वीट किया था, ‘उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने मेरे खिलाफ जो प्राथमिकी लिखवाई है, जनहित में उसकी प्रति प्रदेश के हर नागरिक के सूचनार्थ यहां प्रकाशित कर रहे हैं। अगर आवश्यकता पड़ी तो राजधानी लखनऊ में होर्डिंग भी लगवा देंगे। यह प्राथमिकी हारती हुई बीजेपी की हताशा का प्रतीक है।’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *