Gold Rate Delhi Mumbai Today; Gold Price Decrease By Rs 12313 In 7 Months, Know Reasons | 7 महीने में गोल्ड की कीमत 12,313 रुपए घटी, जानिए एक्सपर्ट की क्या है राय

  • Hindi News
  • Business
  • Gold Rate Delhi Mumbai Today; Gold Price Decrease By Rs 12313 In 7 Months, Know Reasons

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुंबई9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वर्तमान में सोने और चांदी पर 12.5% आयात शुल्क देना होता है। - फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

वर्तमान में सोने और चांदी पर 12.5% आयात शुल्क देना होता है। – फाइल फोटो

सोना-चांदी के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इसी का नतीजा है कि सोना 7 महीनों में ही करीब 12,313 रुपए सस्ता हो गया है। अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपए/10 ग्राम पर पहुंच गया था, जो 5 मार्च को 43,887 रुपए पर आ गया है। अमेरिका में डॉलर और बॉन्ड यील्ड में मजबूती से हफ्तेभर में सोना 2% फिसल गया।

इस साल अब तक सोना 13% सस्ता हुआ
2021 में अब तक सोना 6,413 रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है, जो1 जनवरी को 50,300 रुपए पर था। यानी करीब 2 महीने में ही सोने की कीमत 13% कम हुई है। वहीं अगर चांदी की बात करें तो यह करीब 2,145 रुपए महंगी हुई है। 1 जनवरी को चांदी 66,950 रुपए पर थी, जो अब 64,805 पर है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,692.70 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया।

गोल्ड पर ब्रोकरेज हाउसेस की राय

  • ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने गोल्ड पर निकट अवधि के लिए 46,000-47,000 रुपए का लक्ष्य रखा है।
  • एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि घरेलू बाजार में सोने की कीमत आने वाले हफ्ते में 43,500-43,200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।
  • निर्मल बंग के मुताबिक 44,000-44,600 के दायरे में कारोबार कर सकता है।
  • एंजल ब्रोकिंग ने शॉर्ट टर्म के लिए सोने पर 43,000-47,000 रुपए का लक्ष्य दिया है।

क्यों घट रही सोने की कीमत?
ज्यादातर एक्सपर्ट मानते हैं कि निवेशक हमेशा ज्यादा और सुरक्षित मुनाफा चाहते हैं, जो उन्हें शेयर मार्केट, FD, बॉन्ड और गोल्ड में मिलता है। क्योंकि हालात जब सामान्य होते हैं तो यह मुनाफा स्टॉक मार्केट, बॉन्ड आदि से मिलता है, लेकिन जब ग्लोबल इकोनॉमी में भारी उथल-पुथल की स्थिति बन जाती है, तो निवेशक सोने में निवेश बढ़ा देते हैं। इसी वजह से कोरोनाकाल में निवेशकों में सोने की मांग बढ़ गई थी।

डॉलर और बॉन्ड यील्ड में मजबूती से हफ्तेभर में सोना 2% फिसला
मौजूदा हालात सामान्य हो रहा है, तो निवेशकों का लगाव गोल्ड से घट रहा है। इसके अलावा इंपोर्ट ड्यूटी घटने और डॉलर मजबूत होने के कारण भी सोने के दाम में कमी आई है। आने वाले एक से दो सालों में सोने की कीमत लगभग स्थिर रहने की उम्मीद है। इसके अलावा अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़ने का भी असर रहा। हफ्तेभर में प्रीसियस मेटल 2% फिसल गए।

इंपोर्ट ड्यूटी घटने का भी असर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बजट में सोने और चांदी पर आयात शुल्क 5% कम करने का ऐलान किया है। फिलहाल सोने और चांदी पर 12.5% आयात शुल्क देना होता है। 5% की कटौती के बाद सिर्फ 7.5% इंपोर्ट ड्यूटी देनी होगी। इससे सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *