yogi on kisan andolan: yogi adityanath said that opposition leaders provoking farmers during kisan andolan विपक्ष पर बरसे योगी आदित्‍यनाथ किसानों को भड़का रहे नेता लाल किले पर उपद्रव करने वाले दंगाई हैं

हाइलाइट्स:

  • योगी आदित्‍यनाथ ने विपक्षी नेताओं पर लगाया किसानों को भड़काने का आरोप
  • योगी ने कहा कि कृषि बिल किसानों के हित में, पीएम मोदी ने रखा है पूरा ध्‍यान
  • सीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी पूरे बहुमत के साथ बनाएगी सरकार
  • पिछली सरकारों में अपराध और दंगे चरम पर थे, यूपी अब एक्‍सपोर्ट का हब

लखनऊ
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath News) ने दिल्‍ली में पिछले चार महीने से चल रहे किसान आंदोलन के बहाने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। उन्‍होंने योगेंद्र यादव समेत अनेक विपक्षी नेताओं पर किसानों को भड़काने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर उपद्रव करने वाले किसान नहीं दंगाई हैं। सीएम योगी ने कहा कि किसान हमारा अन्‍नदाता है। पीएम मोदी ने किसानों के लिए बहुत कुछ किया है। कृषि बिल किसानों के हित के लिए है।

रविवार को न्‍यूज चैनल एबीपी से बातचीत में लव जिहाद कानून को लेकर योगी ने कहा कि यह कानून किसी धर्म के खिलाफ नहीं है। छल- कपट से शादी करने पर कानून अपना काम करेगा। हिंसा के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों पर कार्रवाई को लेकर सीएम ने कहा कि वह सरकारी संपत्ति का नुकसान नहीं होने देंगे। जो भी तोड़फोड़ करेगा, उससे वसूला जाएगा।

‘बंगाल की जनता चाहती है परिवर्तन’
पश्चिम बंगाल चुनावों को लेकर योगी ने कहा कि बंगाल में केंद्र की योजनाएं नहीं लागू की गईं। बंगाल की जनता भी परिवर्तन चाहती है। वहां की राजनीतिक हिंसा पर हर तरफ चर्चा हो रही है। बंगाल में बीजेपी पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। टीएमसी में भगदड़ मची हुई है। हर बंगाली यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहता है। बंगाल में लोग सुशासन के लिए बीजेपी की सरकार चाहते हैं।

सीएम योगी बोले- असलम अमित बन गया, बच्ची भी हो गई…इसलिए लाना पड़ा लव जिहाद कानून’

पिछली सरकार में अपराध-दंगे चरम पर’
सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि यूपी में पिछले चार सालों के दौरान सकारात्‍मक माहौल बना है। पिछली सरकारों में अपराध और दंगे चरम पर थे। निवेशक उत्‍तर प्रदेश आने से डरते थे। यूपी अब एक्‍सपोर्ट का हब बन रहा है। ये नए भारत का उत्‍तर प्रदेश है।

‘लॉकडाउन में यूपी लौटे मजदूर नहीं गए वापस’
कोरोना काल और लॉकडाउन को लेकर पूछे गए सवाल पर योगी ने कहा कि इस दौरान हमारी सरकार ने करोड़ों लोगों को रोजगार देने का काम किया है। कोरोना काल में जो मजदूर यूपी लौटा था, वह वापस नहीं गया है। पिछली सरकार ने यूपी को पीछे धकेला था। हमने उद्योग लगाने की प्रकिया आसान की है। कोरोना महामारी ने हमें बड़ा सबक सिखाया है।

योगी आदित्‍यनाथ

योगी आदित्‍यनाथ

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *