Scientists Spot Another Covid19 Variant Finland Detects Strain That Shares Mutations With South African Version – वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के एक और नए प्रकार का पता लगाया, फिनलैंड में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन
कोरोना के एक और नए प्रकार का पता चला (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : iStock
ख़बर सुनें
साल 2019 के अंत में चीन से पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस ने 2020 में वैश्विक महामारी का रूप ले लिया और अब उस वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) सामने आ रहे हैं। जिससे दुनिया के सामने चिंता की नई दीवारें खड़ी हो गई हैं।
यूनाइटेड किंगडम (यूके) में सामने आए पहले के मुकाबले अधिक संक्रामक स्ट्रेन ने लोगों में दहशत फैलाई इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में सामने आए कोरोना स्ट्रेन भी पांव पसारने लगे हैं। इसी बीच वैज्ञानिकों ने कोरोना के एक और नए वेरिएंट का पता लगया है। कोरोना का यह नया स्ट्रेन फिनलैंड में पाया गया है, जो दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन का उत्परिवर्तन (म्यूटेशन) माना जा रहा है। यह स्ट्रेन टीकों के प्रभाव को भी कम कर रहा है।