budget 2021: Budget 2021: समाजवादी पार्टी का हमला, कहा- आम बजट में बताया गया है कि कैसे बिकेगी देश की बिजली, पानी और जमीन? – budget 2021 samajwadi party targets central government over budget speech of nirmala sitharaman

लखनऊ
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के पहले पेपरलेस बजट 2021 में किसानों से लेकर मध्यम वर्ग के लिए कुछ न कुछ व्यवस्था जरूर की है। हालांकि मोटे तौर पर देखें तो हर बार की तरह इस बार भी मध्यम वर्ग खाली हाथ ही रहा है। बजट 2021 में आयकरदाताओं को कोई राहत नहीं मिली है। वित्तमंत्री ने इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सरकार के इस बजट पर समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दलों ने कड़ा ऐतराज जताया है। एसपी ने कहा है कि सरकार ने जो बजट पेश किया है, उसमें बताया गया है कि देश की बिजली, पानी और जमीन को कैसे बेचा जाएगा। वहीं कांंग्रेस ने भी केंद्र पर देश के स्वाभिमान से खेलने का आऱोप लगाया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में कहां सटीक लगा निशाना, कहां हुआ मिस फायर

कांग्रेस ने कहा- बीजेपी कर रही स्वाभिमान से खिलवाड़
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने केंद्र सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हुए कहा कि बीजेपी सरकार देश के सम्मान व स्वाभिमान के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है। जिन सार्वजनिक संपत्तियों को लम्बे दौर के बाद स्थापित किया गया था उन्हें फायदे में रहने के बावजूद अपने चहेते उद्योगपति मित्रों के हवाले किया जा रहा है।

‘बताया गया कि देश की जमीन, ट्रेन कैसे बेची जाएगी’
वहीं बजट पर समाजवादी पार्टी एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा कि मोदी सरकार के इस बजट ने एक बार फिर से देश को निराश किया है । बजट से महिलाएं, किसान ,नौजवान,गरीब, छोटा व्यापारी, मझोला व्यापारी ,मध्यम वर्गीय परिवार निराश हुआ है। देश के किसानों और कृषि के लिए बजट में कुछ खास नहीं है। नौजवानों को भी इस बजट में नहीं छुआ गया है । बजट में यह बात जरूर बताई गई है कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को कैसे बेचा जाएगा, देश की जमीन, ट्रेन, पानी, बिजली के बेचने के तरीके जरूर इस बजट में बताए गए हैं।

बजट 2021 ने जगाई हैं जो उम्‍मीदें, उनमें आखिर कितना दम?

डेप्युटी सीएम ने कही ये बात
देश के साथ उत्तर प्रदेश का भी विकास उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा इस बजट से जहां देश का विकास होगा ,वहीं उत्तर प्रदेश का भी सर्वांगीण विकास होगा। सबका साथ -सबका विकास- सबका विश्वास की सरकार की भावनाओं के अनुकूल यह बजट है। इस बजट देश से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। दुनिया को भी एक नया रास्ता दिखाने वाला बजट है। बजट में रोड नेटवर्क को बढ़ावा दिए जाने की विशेष रूप से व्यवस्था की गई है, इससे मुख्य मार्गों के अलावा ग्रामीण मार्ग भी सुदृढ़ होंगे और आवागमन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *