आसमान छूती मुद्रास्फीति के मद्देनजर सीरिया ने पेश किया नया बैंक नोट – syria introduces new banknote in view of skyrocketing inflation

डिसक्लेमर:यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।

| Updated: 24 Jan 2021, 08:26:00 PM

दमिश्क, 24 जनवरी (एपी) बदहाल होती आर्थिक स्थिति के बीच सीरिया ने रविवार को पांच हजार सीरियाई लीरा का बैंक नोट पेश किया। यह अब सीरिया में चलन में सबसे बड़ा नोट हो गया है। सीरिया करीब एक दशक से घरेलू संघर्ष से जूझ रहा है। साल 2011 में घरेलू संकट शुरू होने के बाद से ही सीरियाई मुद्रा लीरा लगातार कमजोर हो रही है। 10 साल पहले यानी 2011 में लीरा की दर 47 प्रति डॉलर थी, जो अब आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कमजोर होकर 1,250 प्रति डॉलर पर आ चुकी है। हालांकि खुले बाजार में लीरा की दर करीब 2,500

 

दमिश्क, 24 जनवरी (एपी) बदहाल होती आर्थिक स्थिति के बीच सीरिया ने रविवार को पांच हजार सीरियाई लीरा का बैंक नोट पेश किया। यह अब सीरिया में चलन में सबसे बड़ा नोट हो गया है। सीरिया करीब एक दशक से घरेलू संघर्ष से जूझ रहा है। साल 2011 में घरेलू संकट शुरू होने के बाद से ही सीरियाई मुद्रा लीरा लगातार कमजोर हो रही है। 10 साल पहले यानी 2011 में लीरा की दर 47 प्रति डॉलर थी, जो अब आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कमजोर होकर 1,250 प्रति डॉलर पर आ चुकी है। हालांकि खुले बाजार में लीरा की दर करीब 2,500 प्रति डॉलर तक है। मुद्रा के इस तरह से कमजोर होने के चलते सीरिया में खाद्य सामग्रियों और आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान पर पहुंच गयी हैं। सीरिया के केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, औसत मुद्रास्फीति की दर 2019 की तुलना में 2020 में 200 प्रतिशत पर पहुंच गयी। माल की मुद्रास्फीति 300 प्रतिशत तक पहुंच गयी। प्रमुख खाद्य पदार्थों, जैसे दाल और वनस्पति तेल की कीमतों में लगभग 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। महामारी से जुड़ी पाबंदियों ने सीरिया की आर्थिक कठिनाइयां और बढ़ा दी हैं। संयुक्त राष्ट्र के एक आकलन के अनुसार, करीब 80 प्रतिशत सीरियाई लोग गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर कर रहे हैं। इस बीच सीरिया के केंद्रीय बैंक ने नये नोट के बारे में कहा कि बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिये इसे जारी किया गया है। इस नये बैंक नोट में एक तरफ सीरिया के झंडे को सलामी देते सैनिक की तस्वीर है। एपी सुमन सुमन

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *