Delhi Ncr Weather Forecast Update Today Latest News: Weather Forecast Update 16 January 2021 Dense Fog In Delhi-ncr With Severe Cold Low Visibility Air Quality Index Pollution Cold Wave Delhi Temperature – Weather Today: दिल्ली-ncr में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा, दृश्यता हुई कम, कई उड़ानें रद्द
दिल्ली एयरपोर्ट की तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होकर शून्य मीटर रह गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस मौसम में यह तीसरा मौका है जब दृश्यता कम होकर शून्य मीटर रह गई है। इससे पहले पिछले साल आठ दिसंबर को और इस वर्ष एक जनवरी को दृश्यता कम होकर शून्य मीटर हो गई थी।
अधिकारी ने बताया कि बहुत घना कोहरा होने के कारण पालम एवं सफदरजंग में दृश्यता कम होकर शून्य मीटर पर आ गई है । रविवार को भी राजधानी में घने कोहरे की भविष्यवाणी की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार दृश्यता जब शून्य से 50 मीटर के बीच होती है तो वह ‘बहुत घने कोहरे’ की श्रेणी में आता है। इसी प्रकार दृश्यता 51 से 200 मीटर के बीच रहने पर घना कोहरा, 201 से 500 मीटर के बीच मध्यम और 501 से 1000 मीटर के बीच दृश्यता रहने पर कम कोहरा होता है।
दिल्ली में न्यूनतम तापमान आज 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है । लोधी रोड मौसम केंद्र में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। राजधानी के वायु गुणवत्ता सूचकांक में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह लगातार गंभीर श्रेणी में बनी हुआ है।
राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजे 436 दर्ज किया गया। आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे का औसत सूचकांक शुक्रवार को 460, बृहस्पतिवार को 429, बुधवार को 354, मंलवार को 293 एवं सोमवार को 243 दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि हवा की गति कम हुई है और इसमें नमी ने प्रदूषको को भारी बना दिया है।
कोहरे के साथ प्रदूषण की भी मार
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली-एसीआर में घने कोहरे के साथ प्रदूषण की भी मार पड़ रही है। देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स(एक्यूआई) 492 मापा गया है।
घना कोहरा होने के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 50 से अधिक उड़ानों के संचालन में देरी हुई। राजधानी में शनिवार को बहुत घना कोहरा होने के कारण दृश्यता कम होकर शून्य मीटर पर आ गई। हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि इसका असर उड़ानों पर पड़ा है और 50 से अधिक उड़ानें देरी से हुई। कई उड़ानें रद्द हो गई। करीब 40 उड़ानें टेक ऑफ के इंतजार में रहीं।
Delhi: A thick blanket of fog envelops the national capital, leading to low visibility; visuals from Sarai Kale Khan (in photo 1, 2 & 3) and Singhu border (in photo 4).
Air quality is in ‘severe’ category, with AQI standing at 492. pic.twitter.com/L8QzKgadq3
— ANI (@ANI) January 16, 2021
Delhi: At least 4 flights to/from Delhi airport are delayed and at least one flight stands cancelled due to fog. pic.twitter.com/bVYUcwVzYa
— ANI (@ANI) January 16, 2021
9.8℃ temperature was recorded in Delhi’s Palam at 5:30 am today, which is likely to fall by 0.2℃ during next 24 hours. Safdarjung recorded 8.6℃ temperature, which is likely to rise by 1.2℃ during next 24 hours: India Meteorological Department
— ANI (@ANI) January 16, 2021