IND vs AUS, India vs Australia 3rd Test, Sydney: Live Cricket Update, Playing XIs, 3rd Test Day 3, Sydney Cricket Ground, SCG, Border-Gavaskar Trophy | IND vs AUS Sydney Test Day 3 LIVE: सिराज ने दिया मेजबान को पहला झटका, पुकोवस्की आउट
सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा है. मेजबान टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर 5 और लाबुशेन 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-18/1 (दूसरी पारी)
पुकोवस्की आउट
ऑस्ट्रेलिया को उसकी दूसरी पारी में पहला झटका मोहम्मद सिराज ने दिया है. अपना डेब्यू मैच खेल रहे विल पुकोवस्की महज 10 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए.
पीछे रह गई टीम इंडिया
भारतीय बल्लेबाजों से उम्मीद थी कि वो बड़ा स्कोर बनाएंगे ताकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीड हासिल की जा सकें, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 244 के स्कोर स्कोर पर पूरी भारतीय टीम को समेट दिया. इस तरह टीम इंडिया 94 रन पीछे रह गई.
अश्विन भी आउट
रविचंद्रन अश्विन ज्यादा देर पिच पर टिक नहीं पाए और महज 10 रन बनाकर आउट गए. उन्हें पैट कमिंस और मार्नस लाबुशेन ने रन आउट किया.
पुजारा की फिफ्टी
पिछली कुछ पारियों में नाकाम रहने के बाद चेतेश्वर पुजारा शनिवार को अपने टेस्ट करियर का 26वां अर्धशतक लगाया. पैट कमिंस की गेंद पुजारा के दस्तानों को छूती हुई विकेटकीपर टिम पेन के हाथों में आ गई. पुजारा 50 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए.
पंत लौटे पवेलियन
ऋषभ पंत धीरे-धीरे अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन बीच में उन्हे हल्की चोट लग गई. उन्होंने बैटिंग दोबारा शुरू की लेकिन वो ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 36 रन के निजी स्कोर पर जोश हेजलवुड का शिकार बने.
विहारी फिर नाकाम
मौजूदा सीरीज में बार-बार नाकाम होने वाले हनुमा विहारी ने एक बार फिर निराश किया. वो महज 4 रन ही बना पाए. जोश हेडलवुड ने उन्हें रन आउट कर दिया.
रहाणे लौटे पवेलियन
अजिंक्य रहाणे मेलबर्न में किए गए अपने प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए और महज 22 रन बनाकर आउट हुए. पैट कमिंस ने उन्हें बोल्ड कर दिया और इस तक भारत को तीसरा झटका लगा.
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया छोड़ सकती है चौथा टेस्ट! बीसीसीआई ने दी चेतावनी
बारिश बन सकती है विलेन
सिडनी में बारिश की वजह से दूसरे दिन खेल को कई बार रोकना पड़ा, लेकिन मौसम साफ होने के बाद मैच फिर शुरू किया गया. पहले दिन भी 8वें ओवर के दौरान मैच को काफी देर तक रोकना पड़ा था. तीसरे दिन भी ये यकीन के साथ कहना मुश्किल है कि 90 ओवर का खेल हो पाएगा या नहीं. बारिश का असर मैच के नतीजे पर पड़ सकता है.
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड, विल पुकोवस्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन लॉयन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड