Shivpal Singh Yadav: एक सीट देने की बात मजाक, सपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं, विलय नहीं करेंगे: शिवपाल यादव – akhilesh one seat offer in joke would not alliance with sp says shivpal singh yadav

लखनऊ
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) मुखिया शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने कहा है कि समाजवादी धारा के लोगों को एक मंच पर लाने के उनके प्रयासों पर सपा ने अब तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस विषय पर सपा नेतृत्व ने भी कोई बात नहीं की है। शिवपाल ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के एक सीट और मंत्री पद देने के प्रस्ताव को मजाक बताया और कहा कि हम पार्टी का सपा में विलय नहीं करेंगे।

गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरी मंशा साफ होने के बाद भी बात आगे नहीं बढ़ पा रही है। प्रसपा का स्वतंत्र अस्तित्व बना रहेगा।’ उन्होंने कहा कि प्रसपा गैर भाजपा दलों का संयुक्त मोर्चा तैयार करने में लगी है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पदाधिकारी और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से भी बात हुई हैं।

21 से चुनावी आगाज, 24 से पदयात्रा
शिवपाल यादव ने कहा कि वह पार्टी का संगठनात्मक ढांचा तैयार करने में जुटे हैं। पार्टी जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठा रही है। इसी कड़ी में नए कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को सभी जिलों में ज्ञापन दिया जाएगा। पार्टी अब विधानसभा चुनाव के लिए संपर्क और संवाद अभियान का भी आगाज कर रही है। 21 दिसंबर को मेरठ के सिवालखास में रैली से इसकी औपचारिक शुरुआत होगी। 24 दिसंबर से प्रसपा पूरे प्रदेश में गांव-गांव पदयात्रा अभियान शुरू करेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *