walther troger passes away at 91: ओलिंपिक-1972 विलेज के मेयर वाल्थर ट्रोगर का 91 साल की उम्र में निधन – ioc honorary member walther troger passes away at 91

बर्लिन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईओसी) के मानद सदस्य वाल्थर ट्रोगर का 91 साल की उम्र में निधन हो गया। वह 1972 में म्यूनिख में हुए ओलिंपिक विलेज के मेयर रहे थे। साथ ही उन्होंने इजरायल के खिलाड़ियों को छुड़ाने के लिए आतंकवादी समूह से बात भी की थी।

ट्रोगर 1992 से 2002 के बीच जर्मनी की राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (एनओसी) के अध्यक्ष भी रहे। वह 1970 से 1992 तक एनओसी के सचिव भी रहे। वह ओलिंपिक के 27 संस्करणों में बतौर खेल अधिकारी शिरकत करने वाले शख्स रहे। वह 1976 से 2002 तक विंटर ओलिंपिक के आठ संस्करणों में चेफ दे मिशन रहे।

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा, ‘ट्रोगर ने आईओसी में अच्छा योगदान दिया है, पहले एक खेल निदेशक के तौर पर और फिर एक सदस्य तथा मानद सदस्य के तौर पर। मैंने उन्हें खेल की जानकारी रखने वाले एक बेहतरीन इंसान के तौर पर जाना है। हम पहली पार 1970 में मिले थे। तब वह एनओसी के महा सचिव थे और मैं एक खिलाड़ी था।’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *