Madhya Pradesh Assembly Vidhansabha Session To Start On Monday Kamalnath Government No | सोमवार से शुरू होने वाला है मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र
सोमवार यानी 18 फरवरी से मध्यप्रदेश विधानसभा का शुरु हो रहा है. 21 फरवरी तक चलने वाले इस सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं. विपक्ष ने पहले ही साफ कर दिया है कि सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के पास मुद्दों की कोई कमी नही है. विपक्ष प्रदेश की कानून व्यवस्था, किसान कर्ज माफी समेत कई मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने की तैयारी में है.
विधानसभा सत्र में राज्य सरकार तीन महीने का बजट पेश करेगी. कमल नाथ सरकार की घोषणाओं को पूरा करने के लिए बजट में राशि का प्रावधान होगा. जानकारी के मुताबिक सरकार अगले तीन महीने के कामकाज के लिए करीब 80 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश करेगी.
विधानसभा सत्र में विधायकों ने 727 प्रश्न लगाए हैं जबकि 164 ध्यान आकर्षण और 40 शून्य काल की सूचनाएं मिली हैं. विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर रविवार को विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने जायजा लिया है.
वहीं बीजेपी के विधायक दल की रविवार को होने वाली बैठक में विधानसभा सत्र की रणनीति पर चर्चा हुई थी. कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी सीएम हाउस में हुई है. दोनों दलों ने विधानसभा सत्र के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है.
(न्यूज18 के लिए अनुराग श्रीवास्तव की रिपोर्ट)