Swis Open Final B Sai Praneeth Stunned By Top Seed Shi Yuqi | स्विस ओपन: चीनी बाधा को ​पार नहीं पाए साई प्रणीत

ओलिंपिक चैंपियन चेन लोंग को मात देकर स्विस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले भारतीय शटलर बी साई प्रणीत को हार का सामना करना पड़ा. शीर्ष वरीय और विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी शी यूकी ने उन्हें खिताबी मुकाबले में मात दी.

लगभग दो वर्षों में अपना पहला फाइनल खेल रहे दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी प्रणीत को 68 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19 18-21, 12-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी. प्रणीत अंतिम बार जून 2017 में थाईलैंड ओपन के फाइनल में पहुंचे थे और खिताब अपने नाम किया था. प्रणीत मैच का पहला गेम जीतने में सफल रहे लेकिन शी यूकी ने इसके बाद लगातार दो गेम जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया. 22वीं वरीयता प्राप्त प्रणीत ने सेमीफाइनल में रियो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट चेन लोंग को 21-18 और 21-13 से हराया था.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *